in

चीन में लगातार बढ़ रहे HMPV के मामले, इस खौफनाक वायरस के बारे में जानें हर बात Health Updates

चीन में लगातार बढ़ रहे HMPV के मामले, इस खौफनाक वायरस के बारे में जानें हर बात Health Updates

[ad_1]

HMPV Virus : चीन में फैले ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का खौफ पूरी दुनिया में फैल रहा है. रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि चीन में यह वायरस कहर मचा रहा है. अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक पटे हुए हैं. चीनी सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट पूरी तरह अलर्ट है. कहा तो यह भी जा रहा है कि वायरस को लेकर चीनी अधिकारी भी चिंतित हैं, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इसे कैसे कंट्रोल किया जाए. अब तो भारत में भी इस वायरस के मिलने की खबर है, जिसके बाद से डर और भी बढ़ गया है. ऐसे में आइए जानते हैं इस खौफनाक वायरस के बारें में हर बात…

#

HMPV वायरस क्या है और यह कितना खतरनाक

यह वायरस Pneumoviridae और Metapneumovirus जीनस का हिस्सा है. यह एक सिंगल-स्ट्रैंडेड नेगेटिव-सेंस RNA वायरस है जो रेस्पिरेटरी बीमारियों यानी सांस से संबंधी बीमारियों का कारण बनता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसमें फ्लू और कोविड-19 जैसे ही लक्षण नजर आ रहे हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें : खाना पकाने में भूलकर भी न करें इस तेल का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा कैंसर

HMPV वायरस के क्या-क्या लक्षण हैं

कोरोना जैसे लक्षण

सर्दी-जुकाम 

बुखार और खांसी 

गला खराब होना

सीने में घरघराहट की आवाज

सांस लेने में तकलीफ

स्किन पर रैशेज होना

HMPV वायरस कैसे फैलता है

अध्ययनों के अनुसार, ये वायरस करीब 60 साल से वजूद में है. यह खांसने और छींकने से निकलने वाली बूंदों से फैलता है. चीन के CDC की वेबसाइट के मुताबिक, वायरस का संक्रमण काल 3 से 5 दिनों तक का है. एचएमपीवी से होने वाले इम्यून रिस्पॉन्स बार-बार के इंफेक्शन को रोकने के लिए काफी कमजोर हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें :कौन छीन रहा जुगनुओं की जिंदगी, उनके अस्तित्व पर क्यों मंडरा रहा खतरा

HMPV वायरस किसे आसानी से बना सकता है शिकार

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस का सबसे ज्यादा खतरा बच्चे, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को है. कोरोना की तरह ये वायरस भी खौफनाक हो सकता है. इस वायरस में कई चीजों को लेकर चेतावनी दी गई है. खासतौर पर साफ-सफाई रखने की अपील की जारहीहै.

HMPV वायरस से बचाव के तरीके

1. मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाएं.

2. भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें.

3. संक्रमित से मिलने के बाद अच्छी तरह शरीर, हाथ-पैर साफ करें.

4. अस्पताल जाएं तो लौटकर अच्छी तरह हाथ-पैर, मुंह धोएं, संभव हो तो नहा भी सकते हैं

5.  घर में गंदगी न करें, साफ-सफाई करते रहें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

#

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
चीन में लगातार बढ़ रहे HMPV के मामले, इस खौफनाक वायरस के बारे में जानें हर बात

Afghans arrive in the Philippines to complete visa processing for resettlement in U.S. Today World News

Afghans arrive in the Philippines to complete visa processing for resettlement in U.S. Today World News

Five Indian-origin men charged with murder of Indian man in U.S. Today World News

Five Indian-origin men charged with murder of Indian man in U.S. Today World News