in

चीन में एप्पल के वर्चस्व को मिल रही चुनौती, अब कंपनी ने लिया ये फैसला जो दिलाएगा बड़ा डिस्काउंट Business News & Hub

चीन में एप्पल के वर्चस्व को मिल रही चुनौती, अब कंपनी ने लिया ये फैसला जो दिलाएगा बड़ा डिस्काउंट Business News & Hub

[ad_1]

Apple China Discount: दुनिया के स्मार्टफोन बाजार में चीन का रुतबा नंबर वन का है. चीन में इसकी अपनी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के अलावा एप्पल के फोन भी जमकर बिकते हैं. हालांकि अब ऐसी स्थिति आई है कि एप्पल को चीन के बाजार में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए बड़ा कदम उठाना पड़ा है. 

#

एप्पल ने चीन में आईफोन पर बड़ा डिस्काउंट निकाला

रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक चीन के बाजारों में अपनी धाक जमाए रखने के लिए एप्पल ने बड़ा डिस्काउंट निकाला है. इसके तहत एप्पल ने 500 युआन (करीब 68.50 यूएस डॉलर) का डिस्काउंट अपने लेटेस्ट आईफोन मॉडल पर निकाला है. अपने 4 दिन के प्रमोशन के अंतर्गत एप्पल  जनवरी 4-7 के दौरान अपने आईफोन के कई मॉडल्स पर भारी छूट देने जा रही है.

जानिए किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट

आईफोन 16 प्रो कुल 7999 युआन के रेट पर मिलेगा और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 9999 युआन की कीमत पर बिकने के साथ इसमें 500 युआन का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में 400 युआन का डिडक्शन या डिस्काउंट देखा जाएगा. 

चीन की घरेलू कंपनी हुवावेई से एप्पल को मिल रहा तगड़ा कॉम्पीटीशन

चीन की घरेलू कंपनी हुवावेई इस समय चीन के बाजार में छाई दिख रही है और चीन में बदलती आर्थिक स्थितियों के चलते एप्पल को और मोर्चों पर भी जूझना पड़ रहा है. इसी के चलते मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल अपनी पोजीशन को बनाए रखने के लिए चीन में लगातार नई कोशिशें कर रही हैं. चीन में एप्पल का मार्केट शेयर लगातार गिरता जा रहा है और इसे बनाए रखने के लिए एप्पल को ये तरीके अपनाने पड़े हैं.

चीन में घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा बढ़ा

चीन में घरेलू स्मार्टफोन कंपनियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है और इसके चलते ग्लोबल कंपनी के तौर पर एप्पल को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है. एप्पल की धाक दुनिया की नंबर एक कंपनी के तौर पर तो है लेकिन चीन के बाजारों में अपना वर्चस्व बनाए रखने में इसे कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें

[ad_2]
चीन में एप्पल के वर्चस्व को मिल रही चुनौती, अब कंपनी ने लिया ये फैसला जो दिलाएगा बड़ा डिस्काउंट

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आगाज, प्रधानमंत्री ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आगाज, प्रधानमंत्री ने कही ये बात – India TV Hindi Politics & News

स्कैमर्स ने बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, टेक्निकल ऑफिसर को लगा दी 13 लाख की चपत Today Tech News

स्कैमर्स ने बैंक अधिकारी बनकर किया फोन, टेक्निकल ऑफिसर को लगा दी 13 लाख की चपत Today Tech News