in

चीन पर टॉप सीक्रेट मीटिंग में पहुंच गए मस्क, ट्रंप ने गुस्से में पूछा-एलन वहां क्यों – India TV Hindi Today World News

चीन पर टॉप सीक्रेट मीटिंग में पहुंच गए मस्क, ट्रंप ने गुस्से में पूछा-एलन वहां क्यों – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क (File)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे करीबी माने जाने वाले एलन मस्क को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। “डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार” अमेरिका चीन पर टॉप सीक्रेट बैठक कर रहा था। मगर इस हाई लेबल गुप्त बैठक की सूचना एलन मस्क को भी लीक हो गई, लिहाजा वह भी उस मीटिंग में पहुंच गए। राष्ट्रपति ट्रंप चीन के साथ चल रही अमेरिकियों अधिकारियों की टॉप सीक्रेट मीटिंग में पहुंचने की सूचना पाते ही बौखला गए। उन्होंने पूछा कि एलन वहां क्या कर रहा है? ट्रंप ने ह्वाइट हाउस के अधिकारियों को परेशान करने वाले टेस्ला के बॉस मस्क को बैठक से बाहर करवाने के लिए मीटिंग को ही रद्द करवा दिया। बैठक की सूचना लीक होने की जांच शुरू कर दी गई है। 

इतना ही नहीं, सूचना लीक करने के आरोप में ह्वाइट हाउस के दोनों अधिकारियों पर भी गाज गिराई गई। अमेरिका के रक्षा सचिव पीट्स हेगसेथ ने पेंटागन के दो शीर्ष अधिकारियों, डैन कैलडवेल और डेरिन सेलनिक को निलंबित कर दिया है। अब इस बात की जांच की जा रही है कि मस्क को चीन के साथ टॉप सीक्रेट मीटिंग की सूचना किसने पहुंचाई। बैठक में मस्क के होने की सूचना मिलते ही कथित तौर पर डोनाल्ड ट्रम्प ने उन्हें चीन पर एक शीर्ष गुप्त सरकारी बैठक में भाग लेने से रोक दिया। 

गुस्से में खूब बड़बड़ाये ट्रंप

चीन पर टॉप सीक्रेट मीटिंग की सूचना लीक होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कर्मचारियों को यह बैठक रद्द करने का आदेश दिया। इसके बाद हेगसेथ ने बैठक को रद्द करने का फैसला सुनाया। एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, जब ट्रम्प ने टेस्ला के सीईओ की योजनाबद्ध उपस्थिति के बारे में सुना, तो उन्होंने कथित तौर पर गुस्से में बड़बड़ाना शुरू कर दिया और कर्मचारियों से कहा: ‘एलन वहाँ क्या कर रहा है? सुनिश्चित करें कि वह न जाए।’ राष्ट्रपति कथित तौर पर इस बात से नाराज़ थे कि मस्क को ब्रीफिंग दी जा रही है, क्योंकि स्पेसएक्स के संस्थापक मस्क के चीन में अरबों पाउंड के व्यापारिक हित हैं। ऐसे में मस्क को इस बैठक में शामिल होने के लिए संभवतः लालसा अधिक थी। 

मस्क को समझाई सीमा

एक अमेरिकी सूत्र ने समाचार आउटलेट को बताया, ‘राष्ट्रपति अभी भी एलन से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ सीमाएं हैं। एलन का चीन में बहुत कारोबार है और उनके वहां अच्छे संबंध हैं। ऐसे में इस टॉप सीक्रेट ब्रीफिंग में उनका होना सही बात नहीं थी।’ न्यू यॉर्क टाइम्स ने 20 मार्च को रिपोर्ट दी थी कि मस्क को चीन के साथ किसी भी युद्ध की स्थिति में अमेरिकी सेना की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। रिपोर्ट के ऑनलाइन पोस्ट होने के कुछ समय बाद, ट्रम्प और पेंटागन के अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया कि यह सत्र चीन से जुड़ी सैन्य योजनाओं के बारे में होगा।

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल एकाउंट पर लिखा, “उन्होंने गलत कहा कि एलन मस्क कल पेंटागन जा रहे हैं, ताकि उन्हें चीन के साथ संभावित युद्ध के बारे में जानकारी दी जा सके। उन्होंने लिखा ‘कितना हास्यास्पद है? चीन का जिक्र या चर्चा तक नहीं की जाएगी। यह कितना शर्मनाक है कि बदनाम मीडिया इस तरह के झूठ गढ़ सकता है। वैसे भी, कहानी पूरी तरह से झूठी है।”

Latest World News



[ad_2]
चीन पर टॉप सीक्रेट मीटिंग में पहुंच गए मस्क, ट्रंप ने गुस्से में पूछा-एलन वहां क्यों – India TV Hindi

Four Indian nationals trapped in job scam repatriated from Myanmar Today World News

Four Indian nationals trapped in job scam repatriated from Myanmar Today World News

इस वजह से पैरों में दिखती हैं हरी नसें, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी Health Updates

इस वजह से पैरों में दिखती हैं हरी नसें, जानें कितनी खतरनाक है ये बीमारी Health Updates