[ad_1]
भारत-पाकिस्तान तनाव पर चीन का बयान।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 26 लोगों की नृशंस हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जल्द ही सैन्य टकराव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे समय में इस तनाव के बीच अब चीन का रिएक्शन भी सामने आ गया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से बातचीत की है। आइए जानते हैं कि इस पूरे मुद्दे पर चीन ने क्या कहा है।
क्या है चीन का पक्ष?
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि चीन के विदश मंत्री वांग यी ने अपने समकक्ष इशाक डार से फोन पर बातचीत के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निष्पक्ष जांच का समर्थन करने की बात कही है। चीन ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देश संयम बरतेंगे और एक दूसरे के साथ मिलकर तनाव कम करने के लिए काम करेंगे।
पाकिस्तान ने चीन को दिया ताजा अपडेट
पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने चीन के विदेश मंत्री को आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बारे में ताजा घटनाक्रमों से अवगत कराया है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पर के खिलाफ कई कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल संधि को निलंबित करना और सभी पाकिस्तानी वीजा पर प्रतिबंध लगाना आदि शामिल हैं। वीजा प्रतिबंधित होने के बाद बीते 3 दिनों में 537 पाकिस्तानी नागरिक अटारी सीमा के माध्यम से अपने देश लौट गए हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान का नया पैंतरा: पहलगाम आतंकी हमले की जांच में रूस और चीन की भागीदारी चाहता है
भारत के एक्शन से पाकिस्तान में मचा हड़कंप: PoK में इमरजेंसी आदेश लागू, अलर्ट मोड में सेना!
[ad_2]
चीन ने भारत-पाक तनाव पर दिया रिएक्शन, वांग-यी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री से की फोन पर बात – India TV Hindi