in

चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ ने रचा इतिहास: डिज्नी की सभी फिल्मों को पीछे कर बनी हाईएस्ट ग्रॉसिंग एनिमेटेड फिल्म, 23 दिन में कमाए 14 हजार करोड़ Latest Entertainment News

चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ ने रचा इतिहास:  डिज्नी की सभी फिल्मों को पीछे कर बनी हाईएस्ट ग्रॉसिंग एनिमेटेड फिल्म, 23 दिन में कमाए 14 हजार करोड़ Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। यह फिल्म दुनियाभर में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने डिज्नी की सभी एनिमेटेड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को रिलीज के 22वें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 1.7 बिलियन डॉलर यानी 14 हजार 728 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ ने तोड़े रिकॉर्ड

चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ महज 22 दिन में दुनिया की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अब तक के कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में स्पाइडर मैनः नो वे होम, एवेंजरः इन्फिनिटी वॉर जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी।

पहला पार्ट ‘ने झा’ साल 2019 में रिलीज हुआ था।

पहला पार्ट ‘ने झा’ साल 2019 में रिलीज हुआ था।

चीनी माइथोलॉजी पर बनी है फिल्म

फिल्म की सक्सेस का सबसे बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि फिल्म चीनी माइथोलॉजी पर बनी है। फिल्म का पहला पार्ट ‘ने झा’ साल 2019 में रिलीज हुआ था। जिसने दुनियाभर में 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई की।

29 जनवरी को रिलीज हुई है फिल्म

फिल्म ‘ने झा-2’ 29 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म को स्प्रिंग फेस्टिवल का भी काफी फायदा हो रहा है। छुट्टियों के चलते सिनेमाघरों में काफी भीड़ है। विदेशी फिल्में अक्सर विदेशी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाती हैं। लेकिन ‘ने झा-2’ ने इंटरनेशनल लेवल पर कई रिकॉर्ड बना लिए हैं।

फिल्म में लू यांटिंग यंग ‘ने झा’ की भूमिका में है

फिल्म में लू यांटिंग यंग ‘ने झा’ की भूमिका में है

बता दें, फिल्म में मुख्य किरदार एक रिबेल है जो रहस्यमय कमल से पैदा हुआ है। फिल्म में लू यांटिंग यंग ‘ने झा’ की भूमिका में है। तो वहीं, जोसेफ काओ ने एडल्ट ‘ने झा’ को आवाज दी है। हान मो ने ‘एओ बिंग’ के रूप में वापसी की है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा-2’ ने रचा इतिहास: डिज्नी की सभी फिल्मों को पीछे कर बनी हाईएस्ट ग्रॉसिंग एनिमेटेड फिल्म, 23 दिन में कमाए 14 हजार करोड़

बीजेपी के अलावा आप और कांग्रेस पार्षद रहे नदारद:  चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर को लेनी थी बैठक, फंड के लिए मिलना था गवर्नर से – Chandigarh News Chandigarh News Updates

बीजेपी के अलावा आप और कांग्रेस पार्षद रहे नदारद: चंडीगढ़ नगर निगम कमिश्नर को लेनी थी बैठक, फंड के लिए मिलना था गवर्नर से – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चीनी सेना ने किया परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास; ताइवान से अमेरिका तक तहलका – India TV Hindi Today World News

चीनी सेना ने किया परमाणु, जैविक और रासायनिक सैन्य अभ्यास; ताइवान से अमेरिका तक तहलका – India TV Hindi Today World News