चिमटा बेलन लेकर सरकार की शक्ल बिगाड़ देनी चाहिए… राजस्थान के बिजली बिलों के मुद्दे पर गहलोत सरकार पर बोले राजस्थान बीजेपी चीफ पूनिया


जयपुर: बिजली के बिलों में फ्यूल सरचार्ज जोड़ने की खबरें आते ही विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि दीपावली पर तो तोहफे दिए जाते हैं लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार बार बार फ्यूल सरचार्ज बढाकर प्रदेश की जनता को बिजली के करंट के झटके दे रही है। पूनिया ने कहा कि मैं बिजली घर के पास खड़ा हूं, मजबूर हूं, विवश हूं और लाचार हूं लेकिन आमतौर पर दीपावली पर तो तोहफे दिए जाते हैं लेकिन अशोक गहलोत की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने झटके दिए हैं। पूनिया ने कहा कि बिजली के झटके तो कम है लेकिन बिल के झटके ज्यादा हैं।

375 करोड़ रुपए की वसूली से जनता पर पड़ेगी सीधी मार
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पहली बार नहीं बल्कि दर्जन बार सरचार्ज वसूला है। अब एक बार फिर 21 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वसूली करके प्रदेश की जनता से 375 करोड़ रुपए वसूले जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं पर सीधी मार पड़ेगी।

l

पूनिया ने कहा कि यह वही सरकार है जिसने कहा था कि हम सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और पूर्ण बिजली देंगे। पिछले दिनों गर्मियों में प्रदेश बिजली के संकट से जूझता रहा। बच्चों के परीक्षाएं थी और सरकार बिजली दे नहीं पाई। सतीश पूनिया ने कहा अब तो कांग्रेस आई और बिजली गई जुमला चरितार्थ हो रहा है। सतीश पूनिया ने कहा है कि फ्यूल सरचार्ज वसूलने से घर के बजट पर सीधा असर पड़ेगा। खासतौर पर महिलाओं का बजट बिगड़ जाएगा। आगामी दिनों में चुनाव आने वाले हैं। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार को इसका जवाब दे देगी और 2023 में कांग्रेस को हमेशा के लिए सत्ता से विदा करेगी।

69 पैसे प्रति यूनिट का बोझ डाल चुकी कांग्रेस सरकार – राजेन्द्र राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि पिछले 4 साल में कांग्रेस सरकार 69 पैसे प्रति युनिट को बोझ उपभोक्ताओं पर डाल चुकी है। जबकि पूर्ववर्ती सरकार के समय सरचार्ज महज 18 पैसे प्रति युनिट ही था। राठौड़ ने आरोप लगाया कि सरकार ने महंगी दरों पर बिजली की खरीद करके बड़ा भ्रष्टाचार किया है। अपनी चहेती फर्मों को फायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं की जेब काटी जा रही है। यह संस्थागत भ्रष्टाचार है जिसका तांडव मचाकर सरकार चांदी कूट रही है।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

देश में लॉन्च हुआ रिलायंस जियो का JioTrue 5G, राजस्थान के इस शहर से हुई शुरुआत


.


What do you think?

करनाल में पर्यटक बस के भारी वाहन से टकराने से दो लोगों की मौत, 20 घायल

सोने की कीमत आज, 28 अक्टूबर 2022: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमत ₹105, चांदी ₹21 बढ़ी