in

चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन: यह आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी, शेयर 2% चढ़ा Business News & Hub

चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन:  यह आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की पहली कंपनी, शेयर 2% चढ़ा Business News & Hub

नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली अमेरिका की कंपनी एनवीडिया एक बार फिर दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बन गई है। 9 जुलाई को कंपनी के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। जिसके चलते कंपनी का मार्केट कैप पहली बार बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 343 लाख करोड़ रुपए) पर पहुंच गया है। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर ने 164.42 डॉलर (14,091 रुपए) का ऑल टाइम हाई भी बनाया।

मार्केट कैप के लिहाज से एनवीडिया के बाद माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट का मार्केट कैप 3.72 ट्रिलियन डॉलर (करीब 295 लाख करोड़ रुपए) है। वहीं आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल का मार्केट कैप 3.11 ट्रिलियन डॉलर (करीब 261 लाख करोड़ रुपए) है। यह मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी है।

दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म

एनवीडिया पहले से ही दुनिया की सबसे वैल्युएबल सेमीकंडक्टर फर्म है। NVIDIA के भारत में चार इंजीनियरिंग डेवलपमेंट सेंटर हैं। ये हैदराबाद, पुणे, गुरुग्राम और बेंगलुरु में स्थित हैं। एनवीडिया ने अपने AI एक्सेलरेटर को अपग्रेड किया है।

GPU को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है कंपनी

एनवीडिया एक टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। 1993 में जेन्सेन हुआंग, कर्टिस प्रीम और क्रिस मालाचोव्स्की ने इसकी स्थापना की थी। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में है।

एनवीडिया गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग और प्रोफेशनल एप्लिकेशन्स के लिए चिप को डिजाइन और मैन्युफैक्चर करती है। इसके साथ-साथ व्हीकल्स, रोबोटिक्स और अन्य उपकरणों में भी उसके चिप सिस्टम का इस्तेमाल होता है।

कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग की नेटवर्थ 12.24 लाख करोड़

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, कंपनी के CEO जेन्सेन हुआंग 142.2 बिलियन डॉलर यानी 12.24 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे अमीर आदमी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/nvidia-hits-4-trillion-market-cap-beats-apple-and-microsoft-135410445.html

Kenya’s President warns against bid to ‘overthrow’ government by protests Today World News

Kenya’s President warns against bid to ‘overthrow’ government by protests Today World News

India’s goal in Africa is to ‘build together’, PM says in Namibia Today World News

India’s goal in Africa is to ‘build together’, PM says in Namibia Today World News