in

चिनार फैब्रिक्स में आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई की जाए : व्यापारी Latest Haryana News

चिनार फैब्रिक्स में आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई की जाए : व्यापारी Latest Haryana News

[ad_1]


 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से ​भिवानी जिले की चिनार फैब्रिक्स में आग से हुए नुकसान की भरपाई की

भिवानी। चिनार फैब्रिक्स में आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान की भरपाई की मांग के लिए बुधवार को व्यापारियों व जन संगठनों का प्रतिनिधिमंडल विधायक घनश्याम सर्राफ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला। व्यापारी नेता रामदेव तायल, मीनू अग्रवाल, सुनील सर्राफ, कमल आचार्य, प्रेम धमीजा, खुशी राम शर्मा, भानू प्रकाश आदि ने मुख्यमंत्री को बताया कि चिनार फैब्रिक्स भिवानी के व्यापार की रीढ़ की हड्डी है।

Trending Videos

इससे शहर के हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी है। उन्होंने कहा कि अगर फैक्टरी जल्द शुरू नहीं हुई तो इससे जुड़े हजारों लोगों के लिए रोजगार का संकट भी पैदा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि फैक्टरी 14 दिसंबर को भयंकर आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। यह आग रात को लगी और 12 घंटे तक आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद काबू में नहीं आई। व्यापारी नेताओं व सामाजिक संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कि चिनार फैब्रिक्स के नुकसान की भरपाई की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के बाद अधिकारियों से तुरंत रिपोर्ट तलब की और कहा कि इस मामले में हर संभव सहायता की जाएगी। इस अवसर पर हरीश हालुवासिया, मामनचंद, अभिषेक बंसल, दीपक तोला, दीपक बडग़ुज्जर, मनीष सैनी व धर्मबीर शर्मा मौजूद रहे।

[ad_2]
चिनार फैब्रिक्स में आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई की जाए : व्यापारी

Bhiwani News: भिवानी जिले के दो युवकों ने की आत्महत्या Latest Haryana News

Bhiwani News: भिवानी जिले के दो युवकों ने की आत्महत्या Latest Haryana News

Jind News: स्कूल के कमरों के ताले टूटे, सामान चोरी  haryanacircle.com

Jind News: स्कूल के कमरों के ताले टूटे, सामान चोरी haryanacircle.com