चार साल बाद अग्निवीरों को आरक्षण कोटे से मिलेगा रोजगार: वत्स


ख़बर सुनें

महेंद्रगढ़। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि अग्निपथ योजना एक पेड ट्रेनिंग टूर है। इससे देश के युवाओं को लाभ मिलेगा। चार साल की सर्विस के बाद प्रत्येक युवा को आरक्षण कोटे के तहत ग्रुप सी में रोजगार मिल जाएगा। शनिवार को देवेंद्र प्रसाद वत्स पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास पर अग्निवीर गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पूर्व सैनिकों, युवाओं को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने की।
राज्यसभा सांसद ने इजराइल का उदाहरण देते है कि वहां पर प्रत्येक नागरिक को 32 माह सेना में कार्य करना होता है। भारत से पहले विश्व के 32 देशों में अग्निवीर जैसी योजना चल रही हैं। अन्य देशों में प्रेरणा लेकर भारत ने यह योजना लागू की है। इससे युद्ध जैसी स्थिति में देश के नागरिकों का भी सहयोग लिया जा सकेगा। अभी तो यह योजना शुरू है। चार साल इंतजार करो इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। एक पूर्व सैन्य अधिकारी होने के नाते पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई यह योजना भविष्य में कारगार सिद्ध होगी। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते व देश के प्रधानमंत्री रहते हुए एक भी ऐसी योजना नहीं बनाई जिससे देश के किसी नागरिक को नुकसान हुआ हो, तो भला अग्निवीर योजना कैसी बुरी हो सकती है। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डीपी वत्स का नगर पालिका महेंद्रगढ़ चेयरमैन रमेश सैनी व लगभग दो दर्जन से अधिक पार्षदों, सेवानिवृत्त सैनिकों, एबीवीपी के सदस्यों सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
शनिवार को हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई अग्निवीर योजना को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह योजना देश के लिए हितकारी सिद्ध होगी। मालड़ा बास निवासी 101 वर्षीय सेवानिवृत्त सूबेदार रिसाल सिंह का जोश देखने लायक था। जो उम्र के इस पड़ाव पर होते हुए भी कार्यक्रम में पहुंचकर अग्निवीर योजना का समर्थन किया। इस मौके पर हिसार भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने देश के युवाओं को अग्निवीर योजना के लाभ बताएं।

महेंद्रगढ़। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा कि अग्निपथ योजना एक पेड ट्रेनिंग टूर है। इससे देश के युवाओं को लाभ मिलेगा। चार साल की सर्विस के बाद प्रत्येक युवा को आरक्षण कोटे के तहत ग्रुप सी में रोजगार मिल जाएगा। शनिवार को देवेंद्र प्रसाद वत्स पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास पर अग्निवीर गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि पूर्व सैनिकों, युवाओं को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने की।

राज्यसभा सांसद ने इजराइल का उदाहरण देते है कि वहां पर प्रत्येक नागरिक को 32 माह सेना में कार्य करना होता है। भारत से पहले विश्व के 32 देशों में अग्निवीर जैसी योजना चल रही हैं। अन्य देशों में प्रेरणा लेकर भारत ने यह योजना लागू की है। इससे युद्ध जैसी स्थिति में देश के नागरिकों का भी सहयोग लिया जा सकेगा। अभी तो यह योजना शुरू है। चार साल इंतजार करो इसके सार्थक परिणाम सामने आएंगे। एक पूर्व सैन्य अधिकारी होने के नाते पूरे यकीन के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई यह योजना भविष्य में कारगार सिद्ध होगी। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते व देश के प्रधानमंत्री रहते हुए एक भी ऐसी योजना नहीं बनाई जिससे देश के किसी नागरिक को नुकसान हुआ हो, तो भला अग्निवीर योजना कैसी बुरी हो सकती है। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद डीपी वत्स का नगर पालिका महेंद्रगढ़ चेयरमैन रमेश सैनी व लगभग दो दर्जन से अधिक पार्षदों, सेवानिवृत्त सैनिकों, एबीवीपी के सदस्यों सहित भारी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।

शनिवार को हुए कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई अग्निवीर योजना को अपना समर्थन देते हुए कहा कि यह योजना देश के लिए हितकारी सिद्ध होगी। मालड़ा बास निवासी 101 वर्षीय सेवानिवृत्त सूबेदार रिसाल सिंह का जोश देखने लायक था। जो उम्र के इस पड़ाव पर होते हुए भी कार्यक्रम में पहुंचकर अग्निवीर योजना का समर्थन किया। इस मौके पर हिसार भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने देश के युवाओं को अग्निवीर योजना के लाभ बताएं।

.


What do you think?

रेवाड़ी: श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, दो की मौत, तीन घायल, राजस्थान जाते समय गांव घासोली के पास हुई दुर्घटना

गांवों में पानी की जांच करेगी मोबाइल लैबोटरी