{“_id”:”67af3b2c0b127154f4030b6d”,”slug”:”hisar-girl-missing-family-foot-march-to-chandigarh-from-hisar-grandmother-made-shocking-revelations-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चार महीने से बेटी लापता: चंडीगढ़ पैदल कूच कर रहा परिवार, दादी ने किए कई खुलासे, मारपीट करते थे मां-बाप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लापता बेटी के लिए पैदल यात्रा कर रहा परिवार और हर्षिता की दादी ने लगाए आरोप। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा के हिसार में पिछले साढ़े चार महीने से लापता नाबालिग बेटी की तलाश में परिवार चंडीगढ़ के लिए पैदल कूच कर रहा है। पीड़ित पिता सुनील सोनी पत्नी और दो नाबालिग बेटों के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं। परिवार बरवाला, उकलाना, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेगा। परिवार के चारों सदस्य पैदल मार्च करते हुए उकलाना के सूरेवाला चौक से आगे पहुंच गए हैं।
Trending Videos
वहीं, बेटी हर्षिता के लापता होने के मामले में उसकी दादी ने सनसनीखेज और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दादी ने सोशल मीडिया में आकर बयान दिया है। उन्होंने परिवार पर ही सवाल उठाए हैं। लापता बेटी हर्षिता की दादी उसके पिता और मां पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
बेटे ने बुढ़ी मां को भी घर से निकाला
हर्षिता की दादी ने कहा कि उसके माता- पिता बेटी के साथ मारपीट करते थे। उसकी पढ़ाई छुड़वा कर उसे काम पर लगा दिया था। कई बार हर्षिता मुझे बताती थी। मैं हर्षिता को बचाने का प्रयास करती थी। हर्षिता के सुनील सोनी ने मुझे भी घर से निकाल दिया। उसके मम्मी-पापा उसे पूरा खाना भी नहीं देते थे। मैं सुनील को रोकती तो मुझे दिखा-दिखा कर बच्ची के चेहरे को भी नौंचते थे।
सौतेली मां करती है बुरा बर्ताव
वहीं दादी ने बताया कि हर्षिता की जो मां है वह उसकी सौतेली मां है। इसलिए उसके साथ बहुत भेदभाव किया जाता था। हर्षिता की सौतेली मां उसके साथ बहुत बुरा व्यवहार करती थी। मैं उसे स्कूल लेकर जाती थी, उसकी देखभाल करती थी। बाद में उसकी मां उसे अपने साथ ले गई।
हर्षिता को थायराइड की समस्या, आते हैं चक्कर
हर्षिता की दादी ने कहा कि हर्षिता को थायराइड की समस्या है। उसे समय पर खाना नहीं मिलता तो उसे चक्कर आते थे। इससे पहले भी वह घर छोड़कर चली गई थी। एक बार स्कूल में शिक्षकों ने दादी को बुलाया था। जब दादी पहुंची तो देखा कि हर्षिता लहु लुहान है। स्कूल की महिला प्रिंसिपल ने बताया कि हर्षिता के साथ घर पर मारपीट की गई है। शिक्षकों ने कहा कि आप इसे अपने साथ ले जाओ। दादी मजबूरी में उसे अपने साथ नहीं ला सकी। जिस दिन हर्षिता घर छोड़कर गई उस दिन भी उसके साथ काफी मारपीट की गई थी। हर्षिता की दादी ने कहा कि सुनील पैसे के लिए यह सब कर रहा है। उसे बेटी को खोजने में सहयोग करना चाहिए।
[ad_2]
चार महीने से बेटी लापता: हिसार से चंडीगढ़ पैदल कूच कर रहा परिवार, दादी ने किए चौंकाने वाले खुलासे, मारपीट करते थे मां-बाप