in

चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – India TV Hindi Politics & News

चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
बद्रीनाथ मंदिर में श्रद्धालु

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन गुरुवार को शुरू हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के हिमालयी मंदिरों और हेमकुंड साहिब के सिख तीर्थस्थल पर जाने के इच्छुक भक्त अब उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट (registrationandtouristcare.uk.gov.in) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। चार धाम यात्रा 30 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। 

#

रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ 2 मई को भक्तों के लिए खोला जाएगा, जबकि बद्रीनाथ 4 मई और चमोली जिले में हेमकुंड साहिब 25 मई को भक्तों के लिए खोला जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन का तरीका

  • उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://traveltrade.uttarakhandtourism.gov.in/signup पर जाएं।
  • अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारियां भरकर साइन अप करें। 
  • अगर आपने पहले भी चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाकर या पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं।
  • लॉगइन करने के बाद चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन का आवेदन करें। इसके साथ ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • आप व्हाट्सएप के जरिए भी रिजस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको +91 8394833833 पर ‘Yatra’ लिखकर भेजना होगा। इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन कर आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
  • टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 


ऑफलाइन आवेदन का तरीका

  • हरिद्वार और ऋषिकेश में यात्री रजिस्ट्रेशन ऑफिस और ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके लिए आपको संबंधित ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

धर्माचार्य वेदपाठियों ने तय की तारीख

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद धर्माचार्य वेदपाठियों ने पंचाग गणना कर केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने का मुहूर्त निकाला था। इस परंपरागत पूजा अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। इस आयोजन में  केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर लिंग, केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारियों और धर्माधिकारियों के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे। केदारनाथ के गेट खुलने की तारीख का खुलासा 26 फरवरी को हुआ था।

द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक केदारनाथ मंदिर के कपाट दो मई, शुक्रवार को मिथुन राशि और वृष लग्न में सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे, जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट चार मई को खोले जाएंगे।। केदारानाथ मंदिर के कपाट खुलने का मुहूर्त निकलने के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों धामों के खुलने की तिथि तय हो गयी थी। (इनपुट- पीटीआई)

Latest India News



[ad_2]
चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू – India TV Hindi

Turkey detains 37 over ’provocative’ social media posts following arrest of Istanbul mayor Ekrem Imamoglu Today World News

Turkey detains 37 over ’provocative’ social media posts following arrest of Istanbul mayor Ekrem Imamoglu Today World News

Discordant voices within Malayalam film industry over producers’ association publishing partial collection figures Latest Entertainment News

Discordant voices within Malayalam film industry over producers’ association publishing partial collection figures Latest Entertainment News