{“_id”:”68f72584a7ffc127ba09c7f6″,”slug”:”video-in-four-hours-hisar-residents-burned-firecrackers-worth-10-crore-rupees-the-aqi-worsened-on-tuesday-morning-causing-breathing-difficulties-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चार घंटे में हिसार वालों ने फूंक दिए 10 करोड़ के पटाखे; मंगलवार की सुबह एक्यूआई हुआ खराब, सांस लेने में दिक्कत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिवाली की रात लोगों ने खूब पटाखे जलाए। जिसका असर मंगलवार की सुबह दिखाई दिया। धुएं व प्रदूषण के चलते लोगों को काफी दिक्कत महसूस हुई। आसमान में धुएं का गुब्बार सा छा गया। जिसके चलते सांस के मरीजों को परेशानी आई। पटाखा कारोबारियों के अनुसार दिवाली की रात करीब 10 करोड़ रुपये के पटाखे चलाए गए।
सोमवार की रात दिवाली पर लोगों ने खूब पटाखे चलाए। रात 8 बजे बाद पटाखे बजाना शुरु हो गए। रात 11.30 बजे तक पटाखों का शौर सुनाई देता रहा। आसमान में पटाखों की रंग- बिरंगी रोशनी दिखाई दी। पटाखों के धुएं का असर रात के समय ही दिखाई देने लगा।
मंगलवार की सुबह गलियों में पटाखों के कागज बिखरे दिखे।
मंगलवार को तापमान में गिरावट तथा बदलाव के चलते मौसम में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। सोमवार दे रात एक्यूआई का स्तर 300 तक पहुंच गया था। मंगलवार सुबह 10 बजे एक्यूआई का स्तर 210 रिकॉर्ड किया गया।
[ad_2]
चार घंटे में हिसार वालों ने फूंक दिए 10 करोड़ के पटाखे; मंगलवार की सुबह एक्यूआई हुआ खराब, सांस लेने में दिक्कत