in

चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट Health Updates

चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट Health Updates


चाय के साथ नमकीन खाना शायद ही किसी को पसंद नहीं है. दूध वाली चाय के साथ नमकीन स्नैक्स मिल जाए तो फिर क्या बात है. लेकिन क्या आपको पता है स्वाद बढ़ाने के चक्कर में यह आपकी स्वास्थ्य पर क्या असर डाल रहा है. दरअसल, चाय और नमकीन खाना बहुत सारे लोगों को पसंद होता है लेकिन इसके परिणाम काफी खतरनाक हो सकते हैं. खराब डाइट का असर सीधा शरीर पर पड़ता है. अगर आप कोई सा भी गलत फूड कॉम्बिनेशन खाएंगे तो इसका सेहत पर बहुत बुरा असर होता है. आज हम इस पर विस्तार से बात करेंगे. 

1. नमक और दूध साथ में न खाएं   

कभी भी नमक और दूध साथ में नहीं खाना चाहिए. दरअसल, नमकीन में रिफाएंड कॉर्ब्स होते हैं जिसे पचने में काफी ज्यादा वक्त लगता है. अगर आप इसके साथ चाय पिएंगे. तो यह में पेट में दर्द या मरोड़ शुरू कर सकता है. दूध से बनने वाली चीजों के साथ नमकीन कभी नहीं खाना चाहिए.

2. एस‍िड‍िटी की समस्‍या 

नमकीन में मेवे में भी मिलाए जाते हैं. चाय के साथ मेवा कभी नहीं खाना चाहिए. अगर आप चाय के चाय मेवा पिएंगे तो इससे एसिडिटी की समस्या हो सकती है. नमकीन में डाले गए मेवे को तेल या रिफाइंड में तला जाता है. इसे चाय के साथ नहीं खाना चाहिए. 

3. अपच होना 

चाय के साथ खट्टी चीजें भी कभी नहीं खाना चाहिए. ज्यादातर नमकीन खट्टी और चटपटी होती है. चाय के साथ खट्टी चीजें खाने से अपच और गैस की समस्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Motion Sickness: क्या आपको भी होता है मोशन सिकनेस? तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत

4. नमकीन
चाय और नमकीन काफी लोगों को पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय और नमकीन एक साथ खाने से पाचन बिगड़ सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि चाय में टैनिन मिलता है, जो नमकीन के साथ मिलकर उसके पौष्टिकता को नष्ट कर देता है और नुकसानदायक बन जाता है.

5. हल्‍दी वाली नमकीन न खाएं 
चाय के साथ कभी भी हल्दी वाली नमकीन न खाएं क्योंकि इससे पेट में गैस की दिक्कत हो सकती है. इस तरह के स्नैक्स पाचन तंत्र को काफी ज्यादा खराब कर सकती है. 

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से ठीक पहले विकास सेठी को हुए थे उल्टी और दस्त, जानें क्या पेट से है कोई कनेक्शन?

6. बेसन नमकीन न खाएं 
चाय के साथ बेसन वाली नमकीन कभी भी न खाएं. इस तरह की नमकीन, बेसन सेव और मठरी बेसन से बनाया जाता है. चाय के साथ बेसन वाली नमकीन आपके पेट में दर्द का कारण बन सकती है. 

7. डायर‍िया 
चाय के साथ भूल से भी मूंगफली और नमकीन न खाएं. क्योंकि इससे डायरिया की समस्या हो सकती है. चाय में टैनिन होता है. अगर आप इसे नमकीन के साथ खाएंगे तो यह शरीर में आयरन की कमी कर सकता है. इससे पेट खराब की समस्या हो सकती है. 
नमकीन में खड़े मसाले और तेल का इस्तेमाल किया जाता है. इसे चाय के साथ खाने से बचना चाहिए. जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या होती है. उन्हें इसे खाने से बचना चाहिए. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: गर्म और ठंडा एक साथ खाने से क्या वाकई में कमजोर हो जाते हैं दांत? ये है सच

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator


चाय के साथ क्या नहीं खानी चाहिए नमकीन? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Vietnam death toll climbs to 197 as Typhoon Yagi brings flash floods, landslides Today World News

Vietnam death toll climbs to 197 as Typhoon Yagi brings flash floods, landslides Today World News

video bjal matara ranaejata saha ka aarapa bhajapa oura inal ka bca cal raha ha gathabthhana की सबसे ताज़ा खबर Latest Haryana News