in

चाइना ओपन- प्रणय जापानी खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे: अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी ने हराया; सिंधु-लक्ष्य समेत 12 खिलाड़ी मैदान में Today Sports News

चाइना ओपन- प्रणय जापानी खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे:  अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी ने हराया; सिंधु-लक्ष्य समेत 12 खिलाड़ी मैदान में Today Sports News

[ad_1]

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एचएस प्रणय ने जापान के कोकी वतनबे को 8-21, 21-16, 23-21 से हराया।

चांगझोउ में खेले गए चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के एचएस प्रणय ने मेंस सिंगल्स में शानदार शुरुआत की।

उन्होंने जापान के कोकी वतनबे को 8-21, 21-16, 23-21 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि विमेंस सिंगल्स में अनुपमा उपाध्याय को हार का सामना करना पड़ा।

पहला गेम हारने के बाद प्रणय ने वापसी की पहला गेम 8-21 से गंवाने के बाद प्रणय ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और इसे 21-16 से जीता। तीसरे और निर्णायक गेम में वे 1-7 और फिर 13-20 से पीछे थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर 20-20 पर बराबर किया और अंत में 23-21 से गेम और मैच अपने नाम किया।

अनुपमा उपाध्याय को मिली हार विमेंस सिंगल्स में भारत की अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी लिन ह्सियांग-ति के खिलाफ 23-21, 11-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। अनुपमा पहले गेम में कड़ी टक्कर देने में सफल रहीं, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने उन्हें आसानी से हरा दिया।

मिक्स्ड डबल्स में पहले ही दौर में बाहर मिक्स्ड डबल्स में रोहन कपूर-रुत्विका गद्दे और अशिथ सूर्य-अमृता प्रमुथेश की जोड़ियां ​​​​​​पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं।

सिंधु, लक्ष्य और अन्य भारतीय खिलाड़ी भी मैदान में चाइना ओपन में भारत की ओर से पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन और पुरुष डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी भी हिस्सा ले रही है। महिला डबल्स में भारत की अमृता प्रमुथेश-सोनाली सिंह, कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी और रुतपर्णा पांडा-स्वेतपर्णा पांडा की जोड़ियां प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

दिव्या देशमुख-कोनेरू हम्पी FIDE वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचीं:पहली बार दो भारतीय महिला खिलाड़ी टॉप-4 में पहुंची; दोनों का मुकाबला चीनी खिलाड़ी से

दिव्या देशमुख भी चेस के FIDE विमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही पहली बार दो भारतीय महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना पाई हैं।

इससे पहले रविवार को कोनेरु हम्पी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं। यह टूर्नामेंट जॉर्जिया के बटुमी में खेला जा रहा है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
चाइना ओपन- प्रणय जापानी खिलाड़ी को हराकर प्री-क्वार्टर में पहुंचे: अनुपमा उपाध्याय को चीनी खिलाड़ी ने हराया; सिंधु-लक्ष्य समेत 12 खिलाड़ी मैदान में

Haryan: दूषित पानी से गांव में छह लोगों की मौत, 35 से ज्यादा अस्पताल में उपचाराधीन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप Latest Haryana News

Haryan: दूषित पानी से गांव में छह लोगों की मौत, 35 से ज्यादा अस्पताल में उपचाराधीन, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप Latest Haryana News

चंडीगढ़ कोर्ट में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड:  एडवोकेट जॉनी के खिलाफ FIR का विरोध; बोले- बिना बार एसोसिएशन को बताए की रेड – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ कोर्ट में वकीलों ने किया वर्क सस्पेंड: एडवोकेट जॉनी के खिलाफ FIR का विरोध; बोले- बिना बार एसोसिएशन को बताए की रेड – Chandigarh News Chandigarh News Updates