in

चांदी ₹2,793 बढ़कर ₹1.88 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर: देश के टॉप 10% लोगों के पास 65% संपत्ति; रुपया ऑल टाइम लो पर आया Business News & Hub

चांदी ₹2,793 बढ़कर ₹1.88 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर:  देश के टॉप 10% लोगों के पास 65% संपत्ति; रुपया ऑल टाइम लो पर आया Business News & Hub

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर चांदी से जुड़ी रही। चांदी 11 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी 2,793 रुपए बढ़कर 1,88,281 रुपए किलोग्राम हो गई है। इससे पहले कल ये 1,85,488 रुपए पर थी। इस साल इसकी कीमत 1,00,971 रुपए (117%) बढ़ चुकी है।

वहीं, रुपया 11 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.47 पर आ गया है। इससे पहले रुपए ने 4 दिसंबर को 90.43 के स्तर पर ऑल टाइम लो बनाया था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. चांदी ₹2,793 बढ़कर ₹1.88 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर:इस साल कीमत ₹1.02 लाख बढ़ी; सोना ₹1.29 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ

चांदी 11 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी 2,793 रुपए बढ़कर 1,88,281 रुपए किलोग्राम हो गई है। इससे पहले कल ये 1,85,488 रुपए पर थी। इस साल इसकी कीमत 1,00,971 रुपए (117%) बढ़ चुकी है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. देश के टॉप 10% लोगों के पास 65% संपत्ति:कमाई का भी 58% हिस्सा; 100 पुरुषों के मुकाबले केवल 15.7% महिलाओं के पास रोजगार

भारत में आय और संपत्ति की असमानता रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वर्ल्ड इनइक्वालिटी रिपोर्ट 2026 के मुताबिक, भारत की नेशनल इनकम का 58% हिस्सा टॉप 10% अमीर लोगों के पास चला जाता है, जबकि नीचे की 50% आबादी को महज 15% ही मिलता है।

संपत्ति के मामले में भी यही हाल है। टॉप 10% के पास 65% संपत्ति है और टॉप 1% के पास करीब 40%। रिपोर्ट बुधवार को रिलीज हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में प्रति व्यक्ति औसत सालाना आय (PPP) 6.56 लाख रुपए है। इसमें टॉप 10% को 58% इनकम का शेयर मिलता है। 2021 में ये 57% थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. रुपया ऑल टाइम लो पर:1 डॉलर के मुकाबले 90.47 पर आया; विदेशी फंड्स की निकासी से गिर रही वैल्यू

रुपया आज यानी 11 दिसंबर को डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर 90.47 पर आ गया है। इससे पहले रुपए ने 4 दिसंबर को 90.43 के स्तर पर ऑल टाइम लो बनाया था।

लगातार विदेशी फंड्स की निकासी ने रुपए पर दबाव बनाया है। रुपया 2025 में अब तक 5% से ज्यादा कमजोर हो चुका है। 1 जनवरी को रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के स्तर पर था, जो अब 90.47 के लेवल पर पहुंच गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौता मार्च तक संभव:CEA नागेश्वरन बोले- दोनों देशों के बीच ज्यादातर मतभेद दूर; अमेरिकी ट्रेड टीम भारत दौरे पर

चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर (CEA) वी अनंथा नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि भारत और अमेरिका ने ट्रेड पर ज्यादातर मतभेद दूर कर लिए हैं। दोनों देशों के बीच मार्च 2026 तक व्यापार समझौता हो सकता है।

ब्लूमबर्ग टीवी से बातचीत में नागेश्वरन ने FY27 की ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को स्ट्रॉन्ग बताया और रुपए को फंडामेंटल्स से अंडरवैल्यूड कहा। नागेश्वरन का यह स्टेटमेंट तब आया जब दोनों देश ट्रेड बैरियर्स कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5.भारत में एपल का पांचवां ऑफिशियल रिटेल स्टोर खुला:नोएडा के DLF मॉल में मंथली किराया ₹45 लाख, आईफोन-आईपैड जैसे प्रोडक्ट्स मिलेंगे

एपल ने भारत में अपना पांचवां रिटेल स्टोर आज (11 दिसंबर) नोएडा के DLF मॉल ऑफ इंडिया में ओपन कर दिया है। यह दिल्ली NCR का दूसरा स्टोर है, दिल्ली में पहला स्टोर अप्रैल 2023 में खुला था। वहीं, 2025 में बेंगलुरु (2 सितंबर) और पुणे (4 सितंबर) के बाद एपल का भारत में यह तीसरा स्टोर ओपन हुआ है।

CEO टिम कुक ने कहा था कि भारत में मुंबई-दिल्ली के अलावा 4 और स्टोर खोले जाएंगे। नोएडा स्टोर में आईफोन 17 सीरीज, M5-पावर्ड मैकबुक प्रो और 14 मैकबुक प्रो जैसे लेटेस्ट प्रोडक्ट्स मिलेंगे। कस्टमर्स नए फीचर्स ट्राई कर सकेंगे। स्पेशलिस्ट, क्रिएटिव्स, जीनियस और बिजनेस टीम्स एक्सपर्ट सपोर्ट देंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/silver-surges-2793-to-hit-all-time-high-of-188-lakh-per-kg-136643109.html

Gurugram News: सिवाड़ी में 8.28 करोड़ की लागत से बनेगा 33 केवी सब-स्टेशन  Latest Haryana News

Gurugram News: सिवाड़ी में 8.28 करोड़ की लागत से बनेगा 33 केवी सब-स्टेशन Latest Haryana News

Hisar News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगोंं से जालसाजी  Latest Haryana News

Hisar News: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई लोगोंं से जालसाजी Latest Haryana News