- Hindi News
- Business
- Stock Market Plunge 1066 Points Amid Gold & Silver Surge; Trump Greenland Stance Cited
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर शेयर बाजार से जुड़ी रही। मंगलवार 20 जनवरी को सेंसेक्स 1065 अंक (1.28%) गिरकर 82,180 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 353 अंक (1.38%) की गिरावट रही। ये 25,233 के स्तर पर आ गया।
मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद को मान रहे हैं।
कल की बड़ी खबर से पहले आज की ये सुर्खियां…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1.चांदी आज ₹15,370 बढ़कर ₹3.09 लाख के ऑलटाइम हाई पर:20 दिनों में कीमत ₹79 हजार बढ़ी, सोना ₹3,463 बढ़कर ₹1.47 लाख पर पहुंचा

सोने-चांदी के दाम 20 जनवरी को लगातार दूसरे दिन अपने ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार एक किलो चांदी आज पहली बार सर्राफा बाजार में 3 लाख के पार निकल गई है।
ये 15,370 रुपए बढ़कर 3,09,345 रुपए पर पहुंच गई है। इससे पहले कल ये 2,93,975 रुपए पर थी। MCX पर चांदी कल ही 3 लाख के पार निकल गई थी। चांदी इस साल सिर्फ 20 दिनों में ही 78,925 रुपए महंगी हो चुकी है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. सेंसेक्स 1066 अंक गिरकर 82180 पर बंद:ग्रीनलैंड पर ट्रम्प के कब्जे की जिद का असर, रियल स्टेट सेक्टर में 5% की गिरावट

मंगलवार 20 जनवरी को सेंसेक्स 1065 अंक (1.28%) गिरकर 82,180 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 353 अंक (1.38%) की गिरावट रही। ये 25,233 के स्तर पर आ गया।
मार्केट एक्सपर्ट्स बाजार में गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद को मान रहे हैं। इसके अलावा तीसरी तिमाही में रिलायंस जैसी बड़ी कंपनियों के मुनाफे में कमी भी इसका कारण माना जा रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. EU प्रमुख बोलीं- भारत के साथ ऐतिहासिक ट्रेड डील जल्द:गणतंत्र दिवस पर ऐलान संभव; ट्रम्प टैरिफ का असर कम करने की तैयारी

यूरोपीय कमीशन चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने मंगलवार को कहा कि भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौता होने वाला है। यह फ्री ट्रेड एग्रीमेंट 200 करोड़ लोगों के लिए नया बाजार बनाएगा, जो वैश्विक GDP के लगभग 25 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करेगा।
उन्होंने इसे मदर ऑफ ऑल डील्स कहा। उर्सुला ने दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में यह बात कही। वे 25 से 27 जनवरी तक भारत दौरे पर रहेंगी और 27 जनवरी को होने वाले भारत-ईयू समिट में इस समझौते के पूरा होने की घोषणा की जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4.क्या मस्क खरीदेंगे ₹2.70 लाख करोड़ की रयानएयर:पोल में लोगों से राय मांगी; CEO ओलेरी को ‘महामूर्ख’ बताया, पद से हटाने की मांग

दुनिया के सबसे अमीर इंसान इलॉन मस्क ने अपने फॉलोवर्स से पूछा है कि क्या उन्हें यूरोप की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन ‘रयानएयर’ खरीद लेना चाहिए। कंपनी के CEO माइकल ओ’लेरी के साथ पिछले हफ्ते शुरू हुए विवाद के बीच मस्क ने इसपर राय मांगी है।
इस विवाद की वजह मस्क की कंपनी स्टारलिंक है। रयानएयर के CEO माइकल ओ’लेरी ने कहा कि वे अपनी एयरलाइन के बेड़े में स्टारलिंक इंटरनेट नहीं लगाएंगे। वजह बताई कि कैबिन की छत पर लगने वाले एंटीना से वजन और ड्रैग बढ़ेगा, जिससे फ्यूल खर्च 2% तक बढ़ सकता है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. डॉलर के मुकाबले 91 के पार पहुंचा रुपया:ट्रम्प टैरिफ और ग्लोबल टेंशन का असर; विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे

भारतीय रुपया मंगलवार को 1 डॉलर के मुकाबले 91 के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया। आरबीआई के मुताबिक आज डॉलर के मुकाबले रुपया 91.03 पर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। विदेशी निवेशकों (FPI) की लगातार बिकवाली और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव की वजह से रुपया में यह गिरावट देखी जा रही है।
साल 2026 की शुरुआत से ही रुपया दबाव में है। पिछले साल दिसंबर 2025 में पहली बार रुपया 90 के स्तर के पार गया था। अब महज 20 दिनों के भीतर यह 91 के स्तर को भी पार कर गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की नई टैरिफ नीतियों और ग्लोबल टेंशन के चलते दुनिया भर के निवेशक गोल्ड और डॉलर में निवेश बढ़ा रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/stock-market-falls-gold-silver-rise-trump-greenland-136997645.html



