- Hindi News
- Business
- Silver Hits ₹1.86 Lakh All Time High | Nadella: India’s AI Model “Can’t Be Copied” | Meesho IPO Gives 53% Return On Debut
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर चांदी की कीमत से जुड़ी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सुबह चांदी का दाम 1,86,350 रुपए किलोग्राम पर ओपन हुई। हालांकि इसके बाद इसके दाम में थोड़ी गिरावट आई और ये 6,595 रुपए बढ़कर 1,85,488 रुपए पर बंद हुई।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला अभी भारत के दौरे पर हैं, जिसकी थीम है- ‘लीडिंग इन द न्यू एज ऑफ AI’। बुधवार को नडेला ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी से मुलाकात की।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के IPO की आज (बुधवार, 10 दिसंबर) शेयर बाजार (BSE-NSE) में लिस्टिंग 50% प्रीमियम के साथ 167 रुपए पर हुई। दिनभर के कारोबार के बाद ये 59.09 (53.23%) ऊपर 170.09 रुपए पर बंद हुआ।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. नडेला बोले- भारत का AI मॉडल कॉपी नहीं हो सकता:गौतम अडाणी से मिले; माइक्रोसॉफ्ट भारत में ₹1.6 लाख करोड़ निवेश करेगी

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और CEO सत्य नडेला अभी भारत के दौरे पर हैं, जिसकी थीम है- ‘लीडिंग इन द न्यू एज ऑफ AI’। बुधवार को नडेला ने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी से मुलाकात की। इससे पहले मंगलवार को नडेला PM मोदी से मिले थे और दोनों ने भारत की AI रोडमैप और ग्रोथ प्रायोरिटीज पर बात की। इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में 17.5 बिलियन डॉलर (करीब 1.6 लाख करोड़ रुपए) निवेश की घोषणा की।
कंपनी की प्रेस रिलीज के मुताबिक ये निवेश भारत के तेजी से बढ़ते AI इकोसिस्टम को सपोर्ट करेगा। कंपनी AI को बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से लागू करेगी, यानी हर आदमी तक इसकी पहुंच आसानी से हो जाए, इसके लिए काम करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. चांदी ₹6595 बढ़कर ₹1.85 लाख किलो पर बंद: सुबह ₹1.86 लाख का ऑलटाइम हाई बनाया था, सोना ₹186 गिरकर ₹1.28 लाख प्रति 10 ग्राम हुआ

चांदी 10 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंची। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सुबह चांदी का दाम 1,86,350 रुपए किलोग्राम पर ओपन हुई। हालांकि इसके बाद इसके दाम में थोड़ी गिरावट आई और ये 6,595 रुपए बढ़कर 1,85,488 रुपए पर बंद हुई। इससे पहले कल ये 1,78,893 रुपए पर थी। इस साल इसकी कीमत 99,471 रुपए बढ़ चुकी है।
वहीं सोना 186 रुपए गिरकर 1,27,788 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले ये 1,27,974 रुपए पर था। सोने ने 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. मीशो ने पहले दिन 53.23% रिटर्न दिया: IPO की लिस्टिंग 50% प्रीमियम पर हुई; एकस लिमिटेड पहले दिन 22% चढ़कर बंद

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के IPO की आज (बुधवार, 10 दिसंबर) शेयर बाजार (BSE-NSE) में लिस्टिंग 50% प्रीमियम के साथ 167 रुपए पर हुई। दिनभर के कारोबार के बाद ये 59.09 (53.23%) ऊपर 170.09 रुपए पर बंद हुआ।
कंपनी के IPO को तीन दिन में टोटल 81.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं रिटेल कैटेगरी में इसे 19.89 गुना सब्सक्राइब किया गया। ग्रे मार्केट के हिसाब से कंपनी का शेयर करीब 40% प्रीमियम के साथ लिस्ट होना था। मीशो के अलावा एकस लिमिटेड और विद्या वायर्स के IPO की भी आज लिस्टिंग हुई है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. USC ने मुंबई में लॉन्च किया पहला ‘रतन टाटा सम्मान’: नारायण मूर्ति सहित तीन भारतीय दिग्गजों को मिला अवॉर्ड

साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (USC) ने रविवार (7 दिसंबर) को पहला USC–रतन टाटा पुरस्कार प्रदान किया। यह सम्मान इंफोसिस के संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति को तकनीक, व्यवसाय, इंजीनियरिंग और परिवर्तनकारी नेतृत्व में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।
यह पुरस्कार दिवंगत उद्योगपति और USC के लाइफ ट्रस्टी रतन टाटा के नाम पर शुरू किया गया है। इसके साथ USC और भारत के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ गया है।
समारोह मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में आयोजित पहले USC इंडिया अवॉर्ड्स के दौरान हुआ।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. अमेजन भारत में 2030 तक ₹3.14 लाख करोड़ निवेश करेगी: AI पर फोकस, 1.4 करोड़ छोटे बिजनेस को फायदा होगा; 10 लाख जॉब्स क्रिएट होंगी

माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब अमेजन ने भी भारत में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया है। अमेजन ने घोषणा की है कि 2030 तक कंपनी भारत में 35 बिलियन डॉलर यानी 3.14 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी। यह निवेश AI ड्रिवन डिजिटाइजेशन, एक्सपोर्ट ग्रोथ और जॉब क्रिएशन पर फोकस्ड होगा।
यह ऐलान अमेजन की सालाना SMBhav समिट में हुआ। जहां कंपनी ने छोटे बिजनेस और MSMEs को AI टूल्स देने का प्लान बताया। 2013 से अब तक अमेजन ने भारत में कुल 40 बिलियन डॉलर यानी 3.59 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें कर्मचारियों की सैलरी और इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-newssilver-hits-all-time-high-1-86-lakh-microsoft-nadella-india-ai-investment-meesho-ipo-53-percent-return-10-dec-2025-136634484.html
