नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर PF से जुड़ी रही। EPFO अपनी नई डिजिटल सर्विस ‘EPFO 3.0’ की लॉन्च अगले साल जनवरी तक टाल सकता है। वहीं चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी 2,951 रुपए बढ़कर 1,37,040 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. PF का पैसा ATM से अगले साल से निकाल सकेंगे: दिवाली से पहले शुरू होनी थी सर्विस, 10-11 अक्टूबर को चर्चा की उम्मीद

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपनी नई डिजिटल सर्विस ‘EPFO 3.0’ की लॉन्च अगले साल जनवरी तक टाल सकता है। इस स्कीम के तहत लोगों को ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा मिलने वाली थी। सरकार ने कहा था इससे 8 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को खर्च करने के लिए अधिक सुविधाएं मिलेंगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. रिलायंस ने सरकार के साथ ₹40,000 करोड़ का समझौता किया: इसके तहत RCPL देशभर में इंटिग्रेटेड फूड मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज बनाएगी

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) सरकार के साथ मिलकर देशभर में इंटीग्रेटेड फूड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने जा रही है। कंपनी ने आज यानी 25 सितंबर को इसके लिए फूड प्रोसेसिंग मिनिस्ट्री के साथ 40,000 करोड़ रुपए का समझौता किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. अब 31 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे टैक्स ऑडिट रिपोर्ट: बिजनेसमैन्स की मांग पर बढ़ाई तारीख, ITR फाइलिंग डेडलाइन में बदलाव नहीं

आयकर विभाग ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की आखिरी तारीख को एक महीना बढ़ा दिया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पहले यह 30 सितंबर थी, लेकिन अब यह 31 अक्टूबर हो गई है। प्रोफेशनल्स और बिजनेसमैन्स की मांग पर यह फैसला लिया गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. चांदी ₹2,951 बढ़कर ₹1.37 लाख के ऑलटाइम हाई पर: इस साल अब तक ये ₹51,023 महंगी हुई, सोना ₹235 गिरकर ₹1.13 लाख पर आया

चांदी की कीमत 25 सितंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी 2,951 रुपए बढ़कर 1,37,040 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले ये 1,34,089 रुपए पर थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. जगुआर-लैंडरोवर की कारें 1 अक्टूबर तक नहीं बनेंगी: साइबर अटैक के कारण करीब 3 हफ्ते से काम ठप, टाटा मोटर्स का शेयर 2% गिरा

साइबर अटैक के बाद टाटा मोटर्स के मालिकाना हक वाली जगुआर लैंड रोवर ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स को बंद रखने के फैसले को 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। उत्पादन पर रोक पहले 24 सितंबर तक थी। बीते करीब तीन हफ्ते से ऑपरेशंस ठप हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-share-market-silver-all-time-high-136017350.html
