चांदी का भाव चंडीगढ़ में एक दिन में करीब पांच हजार रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है। तीन अप्रैल को चांदी का भाव करीब 1 लाख 1 हजार रुपये प्रति किलो था। शुक्रवार को भाव खुला तो भाव 96 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। सोने का भाव भी एक दिन में 94 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से कम होकर 92 हजार 800 रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में सोने में 1200 रुपये की गिरावट दर्ज की गई।
सुंदर ज्वेलर के एमडी महेंद्र खुराना का कहना है कि चांदी में एक दिन के अंदर पांच हजार रुपये की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति की वजह से यह असर देखने को मिला है।
इसके अलावा चांदी का इस्तेमाल उद्योगों में भी काफी होता है। चांदी की औद्योगिक मांग खासकर सोलर पैनल और इलेक्ट्रानिक्स में बहुत है। वहां मौजूदा समय में मंदी है। उसकी वजह से भी मांग कम हुई और भाव गिरा है। चंडीगढ़ में प्रतिदिन करीब 30 करोड़ रुपये का सोने-चांदी का कारोबार होता है। गिरावट से आमजन सोने और चांदी में निवेश बढ़ा सकता है।
[ad_2]
चांदी के भाव धड़ाम: एक दिन में प्रति किलो पांच हजार रुपये सस्ता, सोना भी कुछ ढीला पड़ा… ये है कारण