in

चांदी के बर्तन में पानी पीने से क्या सच में शरीर पर होता है असर? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

चांदी के बर्तन में पानी पीने से क्या सच में शरीर पर होता है असर? जानें क्या है पूरा सच Health Updates

[ad_1]

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक पोडकास्ट के दौरान वह चांदी की गिलास में पानी पीती हुई नजर आ रही हैं. जब कंगना से पूछा गया कि चांदी की ग्लास में पानी पीने का कारण तो उन्होंने कहा कि चांदी मतलब शीतलता इसमें पानी पीने से स्वास्थ्य सही रहता है.  पित्त पाचन, चयापचय के अलावा शरीर से जुड़ी छोटी- मोटी स्वास्थ्य समस्याओं से राहत दिलाता है.

#

आयुर्वेद के मुताबिक यह अग्नि और जल के तत्वों से जुड़ा हुआ है. अभिनेत्री ने अपनी फिल्म इमरजेंसी के प्रचार के दौरान एक पॉडकास्ट के दौरान इसके बारे में बताया. उन्होंने कहा कि चांदी का पानी बढ़े हुए पित्त के लेवल को कम करता है. साथ ही यह शीतलता का प्रतीक है. 

हालांकि यह परंपरा कुछ लोगों को असामान्य लग सकती है, लेकिन चांदी के बर्तन सदियों से स्वास्थ्य और कल्याण प्रथाओं का मुख्य हिस्सा रहे हैं. शाही परंपराओं में चांदी का अक्सर इस्तेमाल होता आया है. चांदी के स्वास्थ्य लाभों को आधुनिक विज्ञान द्वारा फिर से मान्य किया गया है. जिसमें हानिकारक बैक्टीरिया को मारने और पानी को प्राकृतिक रूप से शुद्ध करने की इसकी क्षमता शामिल है.

आइए चांदी के गिलास से पानी पीने फायदे के बारे में जानें

इम्युनिटी को करता है मजबूत

चांदी के बर्तन में पानी पीने से इम्युनिटी मजबूत होती है. माना जाता है कि यह शरीर के सूजन और जीवाणु संक्रमण को कम करती है.जिससे शरीर की इम्युनिटी अच्छी होती है. इसके अलावा चांदी शरीर के पीएच संतुलन को बढ़ाती है और पॉलीफेनोल और फ्लेवोनोइड जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है.जो गठिया, मनोभ्रंश और यहाँ तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए जाने जाते हैं.

बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाता है

चांदी पानी में पाए जाने वाले बैक्टीरिया को भी मारता है. और पानी को साफ करता है.  प्लास्टिक की बोतलों के विपरीत यह पानी में पाई जाने वाली गंदगी को बाहर निकाल सकती हैं.चांदी विषाक्त पदार्थों को पेश किए बिना पानी की शुद्धता को बनाए रखती है.

चांदी के गिलास में रखें पानी में बैक्टीरिया नहीं पनपते

चांदी के गिलास या बोतलों में रखा पानी लंबे समय तक पीने के लिए सुरक्षित रह सकता है. चादी के एंटीसेप्टिक गुण हैजा और टाइफाइड जैसी जल जनित बीमारियों से बचाते हैं.जो दुनिया भर में स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताएं बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत

पानी की ताज़गी बनाए रखता है

प्लास्टिक या अन्य सामग्रियों के विपरीत जो संग्रहित पानी की गुणवत्ता को खराब कर सकते हैं.चांदी पानी को लंबे समय तक ताज़ा रखती है.यह फफूंद, फफूंद और बैक्टीरिया के विकास को रोकती है.जिससे यह पानी की शुद्धता और स्वाद को बनाए रखने के लिए एकदम परफेक्ट है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
चांदी के बर्तन में पानी पीने से क्या सच में शरीर पर होता है असर? जानें क्या है पूरा सच

थर्ड जेंडर पर ट्रंप का फर्स्ट एक्शन, कहा-USA में होंगे केवल 2 लिंग…महिला और पुरुष – India TV Hindi Today World News

थर्ड जेंडर पर ट्रंप का फर्स्ट एक्शन, कहा-USA में होंगे केवल 2 लिंग…महिला और पुरुष – India TV Hindi Today World News

भारत-म्यांमार सीमा के पास जोरदार भूकंप से कांपी धरती, आधी रात घरों से बाहर निकले लोग – India TV Hindi Today World News

भारत-म्यांमार सीमा के पास जोरदार भूकंप से कांपी धरती, आधी रात घरों से बाहर निकले लोग – India TV Hindi Today World News