नई दिल्ली1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर चांदी की कीमत से जुड़ी रही। चांदी की कीमत शुक्रवार (11 जुलाई) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार एक किलो चांदी की कीमत 2,356 रुपए बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। कल ये 1,07,934 रुपए पर थी। वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 47% तक की कटौती की है। कंपनी ने पहली बार अपने तीनों सब्सक्रिप्शन प्लान – बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ की कीमतों में बदलाव किया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…
- शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद रहेगा।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. चांदी ₹1,10,290 के ऑल टाइम हाई पर: आज ₹2,356 बढ़ी कीमत, सोना 465 रुपए महंगा हुआ; इस साल सोने और चांदी के दाम 28% बढ़े

चांदी की कीमत शुक्रवार (11 जुलाई) को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार एक किलो चांदी की कीमत 2,356 रुपए बढ़कर 1,10,290 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। कल ये 1,07,934 रुपए पर थी।
वहीं, 24 कैरेट सोने के दाम में भी आज तेजी है। ये 465 रुपए महंगा होकर 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को सोने का दाम 97,046 रुपए प्रति 10 ग्राम था। इससे पहले 18 जून को चांदी ने ₹1,09,550 और सोने ने ₹99,454 का ऑल टाइम हाई बनाया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 34% तक की बढ़ सकती है: अभी मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार है, 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी से लागू होगा

8वें वेतन आयोग के लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी 30% से 34% तक बढ़ सकती है। ब्रोकरेज फर्म एंबिट कैपिटल (Ambit Capital) की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फिटमेंट फैक्टर 1.83 से 2.46 के बीच हो सकता है, जिससे कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इतना बड़ा इजाफा होगा।
एक्चुअल फिटमेंट फैक्टर का ऐलान 8वें वेतन आयोग के आधिकारिक रूप से अपनी सिफारिशें जारी करने के बाद होगा। सैलरी, पेंशन और अलाउंस (भत्ते) को रिवाइज किए जाने से 50 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. भारत में X के सब्सक्रिप्शन प्लान 47% तक सस्ते हुए: मंथली बेसिक प्लान अब ₹170 में मिलेगा; प्रीमियम ₹470 और प्रीमियम+ ₹3,000 में अवेलेबल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने भारत में सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 47% तक की कटौती की है। कंपनी ने पहली बार अपने तीनों सब्सक्रिप्शन प्लान – बेसिक, प्रीमियम और प्रीमियम+ की कीमतों में बदलाव किया है।
कंपनी का मंथली वेब और मोबाइल एप बेसिक प्लान अब 244 रुपए की जगह 170 रुपए में मिलेगा। वहीं ईयरली बेसिक प्लान 2,591 रुपए की जगह 1,700 रुपए में अवेलेबल है। यानी X ने अपने बेसिक प्लान की कीमतों में 30% की कटौती की है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. टेस्ला का भारत में पहला शोरूम 15 जुलाई को खुलेगा: पांच मॉडल Y गाड़ियां पहले ही मुंबई पहुंच चुकी, कीमत 48 लाख हो सकती है

इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला 15 जुलाई को भारत में अपना पहला स्टोर शुरू करने वाली है। ये स्टोर मुंबई में खुल रहा है और लोगों के लिए एक एक्सपीरियंस सेंटर के तौर पर काम करेगा। यानी यहां न सिर्फ गाड़ियां बेची जाएंगी, बल्कि लोग टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख सकेंगे। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है।
कंपनी ने बीते दिनों मुंबई के ब्रांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 4,000 वर्ग फीट के रिटेल स्पेस के लिए लीज साइन की थी। यह जगह शहर में स्थित एपल के फ्लैगशिप स्टोर के करीब है। पहले चरण में टेस्ला अपने मॉडल Y SUVs को ला रही है, जो शंघाई फैक्ट्री से इंपोर्ट की गई है। भारत में इसकी कीमत करीब 48 लाख रुपए हो सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. सैमसंग की भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की तैयारी: अमेरिका में बिकने वाले स्मार्टफोन यहां बनाने की प्लानिंग; एपल 97% आईफोन इंडिया में बना रहा

एपल के बाद सैमसंग भी अमेरिकी बाजार में बेचे जाने वाले स्मार्टफोन्स भारत में बनाने की तैयारी में है। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई ट्रेड पॉलिसी और टैरिफ बढ़ोतरी के चलते कई कंपनियां अपने प्रोडक्शन बेस को लेकर रणनीति बदल रही हैं।
सैमसंग फिलहाल वियतनाम से अमेरिका को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करता है, लेकिन अगर वहां से शिपमेंट पर 20% तक टैरिफ लगा तो कंपनी के लिए लागत बढ़ जाएगी। इस वजह से सैमसंग अब भारत में अपनी ग्रेटर नोएडा फैक्ट्री को अमेरिका के लिए एक्सपोर्ट हब बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
6. टोयोटा ग्लैंजा के सभी वैरिएंट्स में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेंगे: प्रीमियम हैचबैक में CNG के साथ 30.61km/kg का माइलेज, कीमत ₹6.90 से शुरू

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ग्लैंजा को अपडेट कर दिया है। कंपनी की इस पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक कार सभी वैरिएंट्स- E,S,G और V में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसमें ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। इससे ये कार अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। कंपनी का दावा है कि कार CNG ऑप्शन के साथ 30.61km/kg का माइलेज देती है।
इसके साथ ही टोयोटा ने एक नया ‘प्रेस्टीज पैकेज’ भी लॉन्च किया है। 31 जुलाई तक मिलने वाले इस पैकेज में आपको डोर वाइजर, क्रोम और ब्लैक कलर के एसेंट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर लैंप गार्निश, ORVM और फेंडर के लिए क्रोम गार्निश, रियर स्किड प्लेट, इल्युमिनेटेड डोर सिल्स और लोअर ग्रिल गार्निश जैसी एसेसरीज मिलेंगी। टोयोटा ने हाल ही में ऐसा ही पैकेज हाइराइडर के लिए भी पेश किया था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर पढ़ें
आइनॉक्स क्लीन एनर्जी ₹6,000 करोड़ का IPO लाएगी:SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स फाइल किए; सोलर सेल और मॉड्यूल बनाती है कंपनी

उत्तर प्रदेश बेस्ड सोलर मॉड्यूल और सेल बनाने वाली कंपनी आइनॉक्स क्लीन एनर्जी 6,000 करोड़ रुपए का IPO लाएगी। इसके लिए कंपनी ने सेबी के पास कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है।
कंपनी का लक्ष्य करीब 50,000 करोड़ रुपए की वैल्यूएशन हासिल करना है। ये भारत के क्लीन एनर्जी सेक्टर में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…


पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…


Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-news-update-silver-prices-at-all-time-high-135426426.html