in

चांदी के दाम ₹1.07 लाख/किलो के ऑल टाइम हाई पर: FY26 में भारतीय इकोनॉमी 6.3% की दर से बढ़ेगी, मोटोरोला एज 60 लॉन्च Business News & Hub

चांदी के दाम ₹1.07 लाख/किलो के ऑल टाइम हाई पर:  FY26 में भारतीय इकोनॉमी 6.3% की दर से बढ़ेगी, मोटोरोला एज 60 लॉन्च Business News & Hub
#

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर चांदी के दाम और भारतीय इकोनॉमी से जुड़ी रही। चांदी के दाम मंगलवार (10 जून) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी का दाम ₹1440 बढ़कर ₹1,07,000 हो गया है। इससे पहले चांदी ₹1,05,560 प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

वहीं, वर्ल्ड बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए भारत के आर्थिक विकास (GDP) की दर का अनुमान बरकरार रखा है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.3% की दर से बढ़ेगी, जबकि पिछले वर्ष यह 6.5% थी। अप्रैल में विश्व बैंक ने 2025-26 के लिए भारत के विकास अनुमान को जनवरी के 6.7% के पूर्वानुमान से घटाकर 6.3% कर दिया था।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. चांदी ₹1.07 लाख किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुंची: सोना ₹495 बढ़कर ₹96,359 प्रति 10 ग्राम बिक रहा, इस साल ₹20,197 महंगा हुआ

चांदी के दाम मंगलवार (10 जून) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 1 किलो चांदी का दाम ₹1440 बढ़कर ₹1,07,000 हो गया है। इससे पहले चांदी ₹1,05,560 प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

वहीं 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम ₹495 बढ़कर ₹96,359 पर पहुंच गया। इससे पहले सोने की कीमत ₹95,864 प्रति 10 ग्राम थी। सोने ने 21 अप्रैल को ₹99,100 का ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. FY26 में भारतीय GDP 6.3% की दर से बढ़ेगी: विश्व बैंक ने भारत की विकास दर का अनुमान बरकरार रखा

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार (10 जून) को वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए भारत के आर्थिक विकास (GDP) की दर का अनुमान बरकरार रखा है। वर्ल्ड बैंक के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.3% की दर से बढ़ेगी, जबकि पिछले वर्ष यह 6.5% थी। अप्रैल में विश्व बैंक ने 2025-26 के लिए भारत के विकास अनुमान को जनवरी के 6.7% के पूर्वानुमान से घटाकर 6.3% कर दिया था।

PTI के मुताबिक, विश्व बैंक ने यह भी कहा है कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था बना रहेगा। साथ ही दुनिया की इकोनॉमी की संभावना को लेकर कहा है कि बढ़ते व्यापार तनाव और नीति अनिश्चितता के कारण इस साल ग्लोबल GDP में गिरावट आने की उम्मीद है, जो 2008 के बाद से सबसे धीमी गति होगी। वैश्विक विकास दर 2025 में 2.3% रहने का अनुमान है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. यूनाइटेड स्पिरिट ने RCB को बेचने की खबरें खारिज कीं: कहा- ऐसी कोई बातचीत नहीं चल रही; ₹17 हजार करोड़ में डील का दावा था

मैकडॉवल्स व्हिस्की बनाने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट ने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बेचने की खबरों को गलत बताया है।

कंपनी ने कहा- हम बताना चाहते हैं कि RCB की हिस्सेदारी बेचने की खबरें पूरी तरह से अनुमान पर आधारित हैं। कंपनी इस तरह की कोई चर्चा नहीं कर रही है।

इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि यूनाइटेड स्पिरिट (USL) RCB को 2 अरब डॉलर यानी करीब 17 हजार करोड़ रुपए में बेचने पर विचार कर रही है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. रिलायंस पावर का शेयर 10 साल बाद ₹70 के पार: कंपनी के शेयर में आज 12% की तेजी रही, एक साल में 176% रिटर्न दिया

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर मंगलवार (10 जून) को करीब 12% चढ़ा। कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 65.69 रुपए पर ओपन हुआ। फिर शेयर ने 72.23 रुपए का 52-वीक और डे-हाई बनाया। इतना ही नहीं कंपनी का शेयर 10 साल बाद 70 रुपए के पार पहुंचा है। इससे पहले कंपनी का शेयर नवंबर 2014 में 70 रुपए का रहा था।

हालांकि, कंपनी का शेयर मार्केट क्लोज होने पर 11.25% की तेजी के साथ 71.89 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। बीते 5 दिन में कंपनी का शेयर करीब 20% चढ़ा है। बीते एक महीने में कंपनी का शेयर 68% और छह महीने में 60% चढ़ा है। वहीं एक साल में कंपनी का शेयर करीब 176% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट कैप 29.33 हजार करोड़ रुपए है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. मोटोरोला का मिड-रेंज स्मार्टफोन एज 60 लॉन्च: कीमत 25,999 रुपए, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5500 mAh की बैटरी मिलेगी

मोटोरोला ने भारत में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन एज 60 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 25,999 रुपए है। 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, और 5500mAh की बैटरी वाला ये फोन पोको X7 प्रो और वन प्लस नॉर्ड 4 जैसे फोन्स को टक्कर देगा।

ये फोन 17 जून 2025 से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर मिलेगा। फोन दो स्टाइलिश रंगों पैनटोन जिब्राल्टर सी और पैनटोन शेमरॉक में उतारा गया है। दोनों में वीगन लेदर फिनिश दिया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपने जरूरत की खबर पढ़ें

ICICI बैंक ने FD की ब्याज दरों में कटौती की: अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.10% तक का ब्याज मिलेगा, देखें नई इंटरेस्ट रेट्स

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में 0.25% तक की कटौती की है। अब ICICI बैंक में FD कराने पर सामान्य नागरिकों को 6.60% और सीनियर सिटिजन को 7.10% तक का ब्याज मिलेगा। बैंक ने इंटरेस्ट रेट्स 3 करोड़ रुपए से कम की FD पर बढ़ाए हैं। नई ब्याज दरें 10 जून से लागू हो गई हैं।

अब आपको ICICI बैंक में FD कराने पर आम नागरिकों को 3.00% से लेकर 6.60% तक ब्याज मिलेगा। वहीं अगर वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो उन्हें यहां FD कराने पर उनको 3.50% से लेकर 7.1% तक ब्याज मिलेगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल सोमवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/silver-prices-at-all-time-high-of-107-lakhkg-135210047.html

World’s most popular TikTok star Khaby Lame leaves the U.S. after being detained by ICE Today World News

World’s most popular TikTok star Khaby Lame leaves the U.S. after being detained by ICE Today World News

Hisar News: राजकीय आईटीआई में 652 सीटों पर आए 507 आवेदन, सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में  Latest Haryana News

Hisar News: राजकीय आईटीआई में 652 सीटों पर आए 507 आवेदन, सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में Latest Haryana News