in

चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस ने दबोचे तस्कर! जानिए किन बड़े नामों का हुआ खुलासा? Haryana News & Updates

चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस ने दबोचे तस्कर! जानिए किन बड़े नामों का हुआ खुलासा? Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18 Haryana

Last Updated:

Ambala News: हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशा मुक्त अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. अंबाला में पुलिस ने 648 नशीले कैप्सूलों समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया, बाद में उसके साथी को भी पकड़ा गया. पुलि…और पढ़ें

आपके यहां भी बिक रहा है नशा,तो इस नंबर पर दे सूचना, होगी बड़ी कार्रवाई.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी.
  • अंबाला में 648 नशीले कैप्सूलों के साथ तस्कर गिरफ्तार.
  • नशा बेचने की सूचना टोल-फ्री नंबर 1933 पर दें.

हरियाणा. हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख, पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा (आईपीएस) के दिशा-निर्देशों पर राज्यभर में नशा तस्करों के खिलाफ “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एनसीबी यूनिट अंबाला ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक तस्कर को 648 नशीले कैप्सूलों समेत गिरफ्तार किया है.

लोकल 18 को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक जगबीर सिंह ने बताया कि एनसीबी यूनिट अंबाला की एक टीम यमुनानगर-पंचकूला हाईवे पुल के नीचे, अंबाला रोड शहजादपुर पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली गई तो 648 नशीले कैप्सूल बरामद हुए.

आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया. पूछताछ में आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत ने बताया कि वह ये नशीले कैप्सूल अपने गांव के लखविंदर सिंह उर्फ चिड़ी (पुत्र कश्मीर सिंह) से लेकर आया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी लखविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया.

पूरी सप्लाई चेन पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने स्पष्ट किया कि इस नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. जहां से ये नशीले कैप्सूल खरीदे गए थे और जहां इनकी सप्लाई होनी थी, वहां भी छानबीन की जा रही है. इस काम के लिए एक विशेष पुलिस टीम तैयार की गई है, जो जल्दी ही विक्रेताओं को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजेगी.

जनता से पुलिस की अपील
पुलिस प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी नशा बिकता दिखाई दे या नशे से संबंधित कोई भी जानकारी मिले, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. भारत सरकार और हरियाणा एनसीबी द्वारा चलाए जा रहे टोल-फ्री नंबरों और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

भारत सरकार का टोल-फ्री नंबर: 1933
ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: MANAS
हरियाणा एनसीबी का टोल-फ्री नंबर: 90508-91508

पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पता पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही नशा तस्करों को जड़ से खत्म किया जा सकता है.

homeharyana

चल रहा था बड़ा खेल, पुलिस ने दबोचे तस्कर! जानिए किन बड़े नामों का हुआ खुलासा?

[ad_2]

स्वाद है लाजवाब! नगर निगम की नौकरी छोड़ पिता का बटाया हाथ, 90 साल के ये पाजी पकोड़ों से मचा रहें बवाल Haryana News & Updates

स्वाद है लाजवाब! नगर निगम की नौकरी छोड़ पिता का बटाया हाथ, 90 साल के ये पाजी पकोड़ों से मचा रहें बवाल Haryana News & Updates

महाकुंभ में शूटिंग करते दिखे अभिषेक बनर्जी:  एक्टर ने लाखों लोगों की भीड़ के बीच शूटिंग शुरू की,फोटो हुई वायरल Latest Entertainment News

महाकुंभ में शूटिंग करते दिखे अभिषेक बनर्जी: एक्टर ने लाखों लोगों की भीड़ के बीच शूटिंग शुरू की,फोटो हुई वायरल Latest Entertainment News