[ad_1]
Viral Kohli Primary Smartphone: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपने लाइफस्टाइल और गैजेट्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनके फैन्स के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि विराट कोहली कौन सा फोन इस्तेमाल करते हैं? क्या वह सिर्फ एंडोर्समेंट के लिए ब्रांड्स के फोन यूज करते हैं या वाकई में उनकी कोई पसंदीदा डिवाइस है?

iPhone है विराट कोहली का प्राइमरी स्मार्टफोन?
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली को iPhone के साथ स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो वह iPhone 15 Pro (1TB वेरिएंट) इस्तेमाल करते हैं, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1,90,000 रुपये के आसपास है. यह मॉडल Apple का अब तक का सबसे पावरफुल और महंगा स्मार्टफोन है.
विराट को कई मौकों पर iPhone के साथ देखा गया है, जिससे यह साफ होता है कि iPhone उनकी प्राइमरी डिवाइस है. खासकर कैमरा क्वालिटी, परफॉर्मेंस और प्राइवेसी जैसे फीचर्स के चलते Apple का स्मार्टफोन सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बना हुआ है.
सेकेंडरी फोन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं Vivo
हालांकि विराट सिर्फ iPhone तक सीमित नहीं हैं. वे कई बार Vivo स्मार्टफोन के साथ भी देखे गए हैं. मार्च 2023 में एयरपोर्ट पर उन्हें Vivo के फोल्डेबल स्मार्टफोन X Fold Plus के साथ देखा गया था. यह फोन खासतौर पर उनके Mountains Blue कलर वेरिएंट में देखा गया था. इससे पहले भी विराट कोहली को Vivo V25 के साथ स्पॉट किया गया है. इस बात में कोई शक नहीं कि Vivo की डिवाइसेज़ भी विराट की डिजिटल लाइफ का हिस्सा हैं.
क्यों करते हैं विराट कोहली Vivo का इस्तेमाल?
विराट कोहली ने चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo के साथ एक एंडोर्समेंट डील साइन की है. इसी वजह से उन्हें अलग-अलग Vivo फोन्स के साथ सार्वजनिक जगहों पर देखा जाता है. ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते विराट को कंपनी के नए लॉन्च हुए डिवाइस टेस्ट और प्रमोट करने का मौका मिलता है. हालांकि यह साफ है कि चाहे प्रोफेशनल डील हो या पर्सनल पसंद, विराट दोनों ब्रांड्स Apple और Vivo का बैलेंस बनाए रखते हैं.
[ad_2]
चल गया पता, आखिर विराट कोहली कौन सा फोन करते हैं इस्तेमाल, कीमत कितनी? जानिए