[ad_1]

सिविल लाइन सोनीपत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बस स्टैंड की तरफ काम के सिलसिले में आए युवक को झांसे में लेकर मोबाइल के बदले कांच का टुकड़ा दो हजार रुपये में बेच दिया गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव भदाना निवासी सुरेंद्र ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि वह अब शास्त्री कॉलोनी में रहते हैं। वह 11 अगस्त के काम के सिलसिले में बस स्टैंड की तरफ गए थे। वहां पर उन्हें फेरी लगाकर सामान बेचने वाला मिला। वह उनके पास आकर कहने लगा कि उसे अपना मोबाइल बेचना है।
उसने बताया कि मोबाइल की कीमत दस हजार रुपये है। उसने तीन हजार रुपये में बेचने की बात कही। जब उन्होंने उसे मोबाइल के चोरी का होने का शक जताया तो उसने बिल दिखा दिया। साथ ही अपना आधार कार्ड दिखाकर अपनी पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित जमालपुर निवासी मोहम्मद रफी के रूप में दी।
उन्होंने उसे मोबाइल दो हजार रुपये में देने को कहा तो वह उसमें भी तैयार हो गया। उसने आरोपी को दो हजार रुपये दे दिये। उसने उसे मोबाइल उन्हें कवर में डालकर दे दिया। उसके बाद वह वहां से तुरंत चला गया।
उन्होंने कवर सहित मोबाइल लेकर जेब में डाल लिया। जब घर पहुंचकर जांच की तो कवर में मोबाइल की जगह कांच का टुकड़ा था। उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि मोबाइल बेचने वाला आरोपी मामा भांजा चौक के पास गेस्ट हाउस में रुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
[ad_2]
चलते फिरते लगा चूना: बातों-बातों में लिया झांसे में, फिर मोबाइल के बदले बेचा कांच का टुकड़ा; ऐसे हुआ खुलासा