कलानौर में निंदाना मोड़ पर राजस्थान की एक बस में चलते हुए आग लग गई। घटना के बाद आनन-फानन में यात्रियों को उतारकर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन बस पूरी तरह जल गई। यात्रियों की दूसरी बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।
Trending Videos
बस में थी 50 सवारियां
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे राजस्थान से एक बस रोहतक की तरफ 50 यात्रियों को लेकर आ रही थी। बस जैसे ही निंदाना मोड़ पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई । इस दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बस ड्राइवर ने गाड़ी को रोका और समझदारी का परिचय देते हुए बस में सवार लोगों को बाहर उतारा। वहीं, आस-पास के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन जब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।