in

चरखी दादरी: हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा Latest Haryana News

चरखी दादरी: हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा  Latest Haryana News

[ad_1]


शहर स्थित हीरा इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा के तहत वीरवार को रोचक मुकाबले देखने को मिले। अंडर-19 आयुवर्ग के एकल मुकाबले में विश्वेश ने प्रशांत को 15-6, 7-15 व 15-11 से मात दी। इसी वर्ग में सूर्यांश ने रितेश को 12-15, 15-12 व 15-10 से हराया। एक अन्य मुकाबले में अनिकेत ने रिहान को 15-12, 10-15 व 15-14 से मात दी।

एसोसिएशन महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि अंडर-17 आयुवर्ग में आरव ने अनुज को 11-15, 15-8 व 15-13 से हराया। इसी प्रकार मयंक ने विकास को 13-15, 15-11 व 15-9 से मात दी। अंडर-17 आयुवर्ग के मिश्रित वर्ग में विकास व मनीत की जोड़ी ने हेमन व मनन को 15-12 व 15-14 से मात दी। इसी प्रकार, अंडर-19 ब्वायज डबल मुकाबले में भीष्म व पार्थ की जोड़ी ने आरव व विश्वेश को 15-9 व 15-7 से मात दी। मनीत व जयदीप ने हेमन व रितेश को 15-4 व 15-5 से मात दी। अयान व दीपांशु ने शुभम व प्रशांत को 15-10, 13-15 व 15-9 से शिकस्त दी।

इसी प्रकार, मैन सिंगल मुकाबलों में अयान ने विनित को 15-13 व 15-6 से हराया। ईशान ने भीष्म को 15-9 व 15-14 से मात दी। 35 प्लस डबल मैन मुकाबलों में डॉ. रवि सहरावत व डॉ. देवेंद्र की जोड़ी ने मुकेश व विकास को 15-13 व 15-14 से हराया। संदीप सांगवान व डॉ. विनय ने मनीष व दिनेश को कडे मुकाबले में 15-13 व 15-10 से हराया।

[ad_2]
चरखी दादरी: हीरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा

गर्मी में बेल का शर्बत क्यों है इतना हिट? फायदे जान लेंगे तो रोज पिएंगे आप Health Updates

गर्मी में बेल का शर्बत क्यों है इतना हिट? फायदे जान लेंगे तो रोज पिएंगे आप Health Updates

ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज: दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब 20 मिनट तक हुई बहस, 23 अगली सुनवाई  Latest Haryana News

ज्योति मल्होत्रा की जमानत याचिका खारिज: दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब 20 मिनट तक हुई बहस, 23 अगली सुनवाई Latest Haryana News