{“_id”:”6928551be509c15c8a03ec1e”,”slug”:”video-fire-breaks-out-in-bushes-growing-in-cci-campus-2025-11-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: सीसीआई परिसर में उगी झाड़ियों में लगी आग, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी शहर के सीसीआई परिसर में उगी झाड़ियों में वीरवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण काफी संख्या में पौधे और झाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग से उठते धुएं का गुबार काफी दूर तक दिखाई दिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पांच दिनों के दौरान सीसीआई परिसर में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
दादरी के रोहतक रोड के समीप स्थित सीसीआई परिसर में उगी झाड़ियों में वीरवार दोपहर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग काफी दूर तक फैल गई और झाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग से उठे घने धुएं ने क्षेत्र की वायु गुणवतता पर सीधा प्रभाव डाला। जिले में वीरवार शाम को एक्यूआई 318 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब की श्रेणी में आता है। जिले में लगातार कई दिनों से एक्यूआई 300 के आसपास बना हुआ है, जिससे सांस और एलर्जी के मरीजों की परेशानियां बढ़ी हुई है।
[ad_2]
चरखी दादरी: सीसीआई परिसर में उगी झाड़ियों में लगी आग, दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार