{“_id”:”693418708c2e72ade405cdfa”,”slug”:”video-the-number-of-patients-is-increasing-in-the-winter-season-2025-12-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: सर्दी के मौसम में बढ़ रही मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची ओपीडी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वहीं, दोपहर के समय निकलने वाली तेज धूप और सुबह-शाम व रात को चलने वाली सर्द हवाएं लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ रही हैं। जिसके चलते नागरिक अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुछ दिन पहले तक नागरिक अस्पताल में ओपीडी में मरीजों की संख्या जहां 800-900 तक रहती थी। वहीं, अब यह आंकड़ा 1200 तक पहुंच रहा है। अस्पताल में आने वाले अधिकांश मरीज खांसी, जुकाम, वायरल बुखार के अलावा सांस लेने में तकलीफ से संबंधित आ रहे हैं। शनिवार को भी जिले में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दादरी के अध्यक्ष मेजर डॉ. योगेंद्र देशवाल का कहना है कि तापमान गिरने से मौसम में आए बदलाव के दौरान सभी लोगों को सावधानियां बरतने की जरूरत है। बीमारियों की चपेट में आने से बचाव के लिए खानपान का विशेष ध्यान रखें। हल्का व पौष्टिक आहार लें। जंक फूड से परहेज करें। गर्म पानी पिएं। शरीर के सभी अंगों को ढक कर रखें। बच्चों, बुजुर्गों व पहले से विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त लोगों का विशेष ध्यान रखें।
[ad_2]
चरखी दादरी: सर्दी के मौसम में बढ़ रही मरीजों की संख्या, 1200 के पार पहुंची ओपीडी