{“_id”:”6936ad40f71d26f97e0f66ff”,”slug”:”video-doctors-protest-in-charkhi-dadri-2025-12-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों ने शुरू की दो दिन की हड़ताल, मरीज रहे परेशान, उपायुक्त ने लागू की धारा 163″,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सकों ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान चिकित्सकों ने ओपीडी के अलावा आपातकालीन वार्ड, लेबर रूम आदि में भी कार्य नहीं किया। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
वहीं, मरीजों को परेशानियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, एनएचएम के तहत कार्यरत चिकित्सकों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस के विद्यार्थियों को बुलाकर मरीजों का उपचार करने का दावा किया।
वहीं दूसरी तरफ दादरी के उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल और एसडीएम योगेश सैनी ने भी नागरिक अस्पताल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त व एसडीएम ने सिविल सर्जन को साथ लेकर अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक, आपातकालीन विभाग का दौरा किया तथा वहां कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दादरी जिले में आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के निर्बाध संचालन के लिए जिलाधीश डाॅ. मुनीश नागपाल ने धारा 163 के तहत आदेश जारी किए हैं। चिकित्सकों की हड़ताल को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।
[ad_2]
चरखी दादरी: सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों ने शुरू की दो दिन की हड़ताल, मरीज रहे परेशान, उपायुक्त ने लागू की धारा 163