in

चरखी दादरी: सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Latest Haryana News

चरखी दादरी: सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका  Latest Haryana News

[ad_1]


गांव अटेला खुर्द में शनिवार रात साढ़े आठ बजे सड़क हादसे में डंपर चालक जितेंद्र उर्फ मुन्ना (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसे हादसा मानने से इन्कार करते हुए हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से जांच की मांग की है।

शनिवार रात को हुए हादसे की सूचना गांव के सरपंच ने परिजनों को जितेंद्र का शव बस स्टैंड के पास पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही मृतक के चचेरे भाई नरेंद्र, नरेश और जयप्रकाश मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस मौजूद थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल दादरी भेजा। पुलिस ने रविवार सुबह मृतक के छोटे भाई सन्नीपाल के बयान दर्ज किए। बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अटेला खुर्द निवासी ट्रक चालक नरेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों का मामले में कहना है कि मौके से सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इसमें नजर आ रहा है कि ट्रक के आने से पहले सड़क पर कोई शव नहीं था। उनका आरोप है कि जितेंद्र की हत्या कर शव को ट्रक से कुचलने की साजिश रची गई ताकि घटना को हादसे का रूप दिया जा सके।

मृतक जितेंद्र अटेला के क्रशर जोन में डंपर चालक था और शनिवार सुबह रोज की तरह काम पर निकला था। उसके पिता की मृत्यु छह साल पहले हो चुकी है। जितेंद्र तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी।

जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला एक्सीडेंट का दर्ज किया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

[ad_2]
चरखी दादरी: सड़क हादसे में डंपर चालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

क्या आप जानते हैं Google का असली मतलब? जानिए क्या है इसकी फुल फॉर्म और कहां से आया ये मशहूर नाम Today Tech News

क्या आप जानते हैं Google का असली मतलब? जानिए क्या है इसकी फुल फॉर्म और कहां से आया ये मशहूर नाम Today Tech News

अब इस कंपनी के वर्कर्स पर पड़ी AI की गाज, 3 महीने में निकाल दिए गए 11000 से ज्यादा कर्मचारी Business News & Hub

अब इस कंपनी के वर्कर्स पर पड़ी AI की गाज, 3 महीने में निकाल दिए गए 11000 से ज्यादा कर्मचारी Business News & Hub