[ad_1]
दादरी में आयोजित 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। 22 जिलों के स्कूली खिलाड़ियों ने मुक्केबाजी स्पर्धा में अपने मुक्कों का जलवा दिखाया तो वहीं, शतरंज की चालों से दर्शकों को प्रभावित किया। मुक्केबाजी में दादरी, पानीपत, भिवानी व हिसार के खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी। शतरंज स्पर्धा में फतेहाबाद, पानीपत, अंबाला, झज्जर और दादरी के प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया।
दादरी एईओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शहीद भगत सिंह और श्योनाथ बॉक्सिंग अकादमी में मुक्केबाजी स्पर्धा आयोजित की गई। वहीं, गांव बरसाना स्थित कैप्टन जिले सिंह स्कूल में शतरंज मुकाबले करवाए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी बुद्धिमत्ता, धैर्य और गहरी रणनीति का परिचय दिया। प्रत्येक चाल ने खेल को रोमांचक बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
[ad_2]
चरखी दादरी: राज्य स्तरीय मुक्केबाजी स्पर्धा में दादरी, पानीपत, भिवानी और हिसार के खिलाड़ी छाए