{“_id”:”693aa1d0a90b3e2bc001b4ef”,”slug”:”video-yoga-was-conducted-for-officers-and-employees-2025-12-11″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: योग ब्रेक के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को करवाया गया योगाभ्यास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सरकार व आयुष निदेशालय के निर्देशानुसार वीरवार को दादरी के लघु सचिवालय सभागार में योग ब्रेक के तहत योग करवाया गया। समाधान शिविर के समापन पर आयुष योग सहायकों की ओर से जिले के सभी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को थकान एवं तनाव मुक्ति के लिए 5 मिनट का योग ब्रेक करवाया गया। योग ब्रेक में शिथिलीकरण आसन, प्राणायाम ध्यान अभ्यास कराया गया।
उपायुक्त डाॅ. मुनीश नागपाल ने योग करने उपरांत कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को थकान व तनाव मुक्ति के लिए ब्रेक में योग करवाया गया। वाई ब्रेक के इस कार्यक्रम में जिले के अंतर्गत आने वाले केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दोपहर 12.00 बजे वाई ब्रेक दिया जाना सुनिश्चित हुआ है। कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की थकान को दूर करने और सकारात्मक मनोस्थिति के लिए योग ब्रेक करवाया जा रहा है।
[ad_2]
चरखी दादरी: योग ब्रेक के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को करवाया गया योगाभ्यास