[ad_1]
नगर परिषद कार्याल परिसर में धरने पर बैठे कूड़ा उठान करने वाले कर्मचारी व समर्थन में पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि।
चरखी दादरी जिला में कूड़ा उठान करने वाले कर्मचारियों को बीते तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर उनमें रोष बना हुआ है। शनिवार को कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हड़ताल कर दी। कूड़े का उठान भी नहीं किया। जिससे कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे रहे। इस दौ
.
पार्षद प्रतिनिधि ने किया समर्थन
इस दौरान नगर पार्षद प्रतिनिधि भी कर्मचारियों के समर्थन में धरने पर पहुंचे। बता दें कि तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर कूड़ा उठान करने वाले कर्मचारी टीपर ड्राइवर अमित कुमार की अगुवाई में नगर परिषद कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने हड़ताल कर कूड़ा नहीं उठाने का निर्णय लिया और वहां पर धरने पर बैठ गए। हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि वीरेंद्र सांगवान चरखी ने कहा कि बीते तीन माह से कूड़ा उठान एजेंसी द्वारा कर्मचारियों को वेतनमान नहीं दिया जा रहा, जिससे कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। सफाई सुपरवाईजरों को पिछले 6 माह से एजेंसी द्वारा वेतनमान नहीं दिया जा रहा है।
अधिकारी व चेयरमैन मोटा कमीशन वसूल रहे
उन्होंने कहा कि कूड़ा उठान जब से प्राइवेट एजेंसी को दिया है, तब से शहर में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन नगर परिषद इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से लिप्त अधिकारी व चेयरमैन मोटा कमीशन वसूल रहे हैं। उन्होंने तुरंत प्रभाव से ठेका प्रणाली को रद्द करने की मांग की और सरकार से आग्रह किया जैसे पहले नगर परिषद के माध्यम से सफाई होती थी, वैसे ही व्यवस्था शुरू की जाए।
[ad_2]
Source link