in

चरखी दादरी में विनेश फोगाट का होगा भव्य सम्मान: गांव बलाली में तैयारी में जुटे ग्रामीण, गोल्ड मेडल विजेता की तरह करेंगे सम्मानित – Charkhi dadri News Latest Haryana News

चरखी दादरी में विनेश फोगाट का होगा भव्य सम्मान:  गांव बलाली में तैयारी में जुटे ग्रामीण, गोल्ड मेडल विजेता की तरह करेंगे सम्मानित – Charkhi dadri News Latest Haryana News



गांव बलाली में विनेश फोगाट को सम्मानित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम की हो रही तैयारियां।

पेरिस ओलंपिक में भले ही विनेश फोगाट मेडल से वंचित रही हो, परंतु प्रदेश सरकार द्वारा जहां विनेश को सिल्वर मेडल के समान सुविधाएं व धनराशि देने का फैसला लिया है। वहीं विनेश के गांव बलाली में 17 अगस्त को बेटी के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर गांव के अला

.

देसी घी के परोसे जाएंगे व्यंजन

कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए देसी घी के व्यंजन परोसे जाएंगे। विनेश के दिल्ली एयरपोर्ट से गांव बलाली तक पूरा रोड मैप तैयार किया गया है और सभी कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।अंतर्राष्ट्रीय महिला रेसलरों के नाम से विख्यात गांव बलाली की विनेश फोगाट के अलावा गीता, बबीता, संगीता, रीतू फोगाट सहित नेहा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है। विनेश फोगाट को पिछले दो ओलंपिक के दौरान चोट के चलते मेडल नहीं मिल पाया। वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक में ओवरवेट के चलते फाइल मुकाबला से बाहर होने के चलते खासी चर्चाओं में है। हालांकि विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए याचिका भी लगाई थी, लेकिन उसे सीएएस द्वारा खारिज कर दिया गया था।

दिल्ली एयरपोर्ट से देर शाम गांव में पहुंचेगी विनेश

विनेश की याचिका बेशक रद्द कर दी गई। गांव बलाली में बेटी के सम्मान को लेकर पूरी तैयारियां चल रही हैं। गांव के खेल स्टेडियम में 17अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट से चलकर विनेश देर शाम गांव बलाली में पहुंचेगी। जहां ग्रामीणों के अलावा सामाजिक संगठनों व खाप पंचायतों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। विनेश के भाई हरविंद्र फोगाट ने विनेश के कार्यक्रम का पूरा रूट मेप बताया और कहा कि विनेश भले मेडल से वंचित रह गई, पूरे देश की आवाज और आशीर्वाद विनेश के साथ है।

वाटर प्रूफ लगेगा टेंट

पूर्व सरपंच राजेश सांगवान व ग्रामीण कबूल सिंह ने बताया कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता के अनुसार ही सम्मानित किया जाएगा। सभी तैयारियां की जा रही हैं और आने वालों के लिए देसी घी के व्यंजन तैयार करवाए जा रहे हैं। खेल स्टेडियम में स्टेज, वाटर प्रूफ टेंट लगेगा और बेटी के सम्मान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह है।



Source link

करनाल में सांप के काटने से बच्ची की मौत:  डॉक्टरों की हड़ताल के कारण नहीं मिला समय पर इलाज, बिस्तर पर पढ़ रही थी – Karnal News Latest Haryana News

करनाल में सांप के काटने से बच्ची की मौत: डॉक्टरों की हड़ताल के कारण नहीं मिला समय पर इलाज, बिस्तर पर पढ़ रही थी – Karnal News Latest Haryana News

भाजपा बैठक में शामिल हुए चौधरी जाहिद हुसैन:  बोले- चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, ओम प्रकाश धनखड़ किया संबोधित – Nuh News Latest Haryana News

भाजपा बैठक में शामिल हुए चौधरी जाहिद हुसैन: बोले- चुनाव की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता, ओम प्रकाश धनखड़ किया संबोधित – Nuh News Latest Haryana News