[ad_1]
शहर के लोहारू चौक पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से नालों की सफाई शुरू कर दी गई है। अब बारिश में चौक व पास के क्षेत्र में जलभराव नहीं होगा और उचित तरीके से पानी की निकासी हो पाएगी। इससे वाहन चालकों के साथ दुकानदारों और दो कॉलोनियों के लोगों को राहत मिलेगी।
दरअसल, शहर के लोहारू चौक पर नालों का निर्माण किया गया है, लेकिन सफाई के अभाव नाले अवरुद्ध हो चुके थे और पानी को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती थी। इसके चलते थोड़ी सी बारिश में ही चौक पर दो फीट तक पानी जमा हो जाता और वाहन चालकों के पास के दुकानदारों को काफी परेशान झेलनी पड़ती थी।
अमर उजाला की ओर से 24 जून के अंक में यह मुद्दा उठाया गया और डिजिटल पर भी वाहन चालकों की परेशानी उनकी जुबानी पेश की गई। इसके बाद विधायक सुनील सांगवान ने समस्या पर संज्ञान लिया और जनस्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
24 जून को हुई 5 एमएम बारिश से शहर का लोहारू चौक पानी से लबालब हो गया और राहगीर व वाहन चालकों के निकलने की जगह नहीं रही। लोगों की समस्या को देखकर मुद्दा उठाया गया और अब समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शुक्रवार शाम को नालों की सफाई होने की लगी और शनिवार को नालों की पूरी गाद निकाली गई। अब इनकी सफाई का कार्य जारी है और नालों के अंतिम छोर तक जेसीबी से गाद निकालकर दूषित व बारिश के पानी की निकासी की जाएगी।
[ad_2]
चरखी-दादरी में लोहारू चौक से जलनिकासी के लिए नालों की सफाई शुरू, अमर उजाला में खबर लगने के बाद विभाग ने लिया संज्ञान

