[ad_1]
भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष जयंती समारोह के लिए दादरी डिपो से 60 बसें भेजी गईं। इन बसों को विभिन्न लोकल व लंबे रूटों से हटाकर समारोह में भेजा गया और इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि पहले से दादरी डिपो बसों की कमी से जूझ रहा है। डिपो में इस समय 101 रोडवेज बसें यात्रियों के लिए ऑन रोड हैं। इनमें से 60 बसें भेजने पर डिपो के बेडे में संचालन के लिए 41 ही रोडवेज बसें बच गईं और इसके चलते यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
यात्रियों ने बूथों पर खड़े होकर लंबा इंतजार किया और तब जाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो पाए। साथ ही पास यात्रियों ने निजी वाहनाें से सफर किया और जेब से अतिरिक्त किराया भरा।
रविवार को सबसे अधिक भीड़ भिवानी, कनीना, दिल्ली, बाढड़ा, रोहतक व झज्जर रूट पर रही। वहीं, यात्रियों ने कहा कि सरकार को पहले प्राथमिकता के अनुसार बसों में सफर करने वाले यात्रियों को बस सेवा मुहैया करवानी चाहिए। ऐसे कार्यक्रम के लिए सरकार को जनता की सुविधाओं में कटौती नहीं करनी चाहिए।
[ad_2]
चरखी दादरी में राज्य स्तरीय समारोह में भेजीं 60 बसें, रूटों पर यात्रियों ने झेली परेशानी


