[ad_1]
शहर के साथ जिले में बढ़ते अपराधों को लेकर लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फुट पड़ा। उन्होंने ढीली कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता डॉ. मनीषा सांगवान के नेतृत्व में रोष जताया और राज्यपाल के नाम उपायुक्त मुनीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने इन सबके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यही वजह है कि एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं घटित हो रही हैं। उन्होंने राज्यपाल से दखल देते हुए अविलंब ढीले और नकारा पुलिस अधिकारियों के तबादले के साथ अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी रखी।
[ad_2]
चरखी दादरी में बढ़ते अपराध पर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
