मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाते हुए पुलिस टीम
साइबर शाख चरखी दादरी की टीम ने जिले के लोगों के गुम हुए करीब दो लाख रुपये की कीमत के 13 मोबाइल फोन शुक्रवार को उनके मालिकों को सौंपे हैं। गुम हुए मोबाइल पाकर मालिक काफी खुश नजर आए।
.
अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही साइबर सेल
धीरज कुमार डीएसपी मुख्यालय चरखी दादरी ने आज जानकारी देते हुए बताया कि साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है। वहीं जिला की साइबर सेल प्रभारी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटा कर माह अगस्त 2024 में आमजन के गुम हुए करीब दो लाख रुपये की कीमत के CEIR पोर्टल से ट्रेस 13 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है।
लोगों ने पुलिस का जताया आभार
उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर मोबाइल फोन सौंपे गये। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया। वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल टीम की प्रशंसा की। डीएसपी ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सेल ने वर्ष 2024 में अब तक करीब 14 लाख रुपये की कीमत के गुम 49 मोबाइल फोन ट्रेस करने में सफलता हासिल की है।
49 मोबाइल हो चुके ट्रेस
इसके अलावा उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में अब तक करीब 14 लाख रुपये की कीमत के गुम 49 मोबाइल ट्रेस किये गये हैं। भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का IMEI ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है।