{“_id”:”69303efa60eba875e4031e1e”,”slug”:”video-a-fight-broke-out-between-two-bulls-in-charkhi-dadri-2025-12-03″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी-दादरी में दो सांडों में छिड़ी लड़ाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
प्रशासन भले ही शहर को स्ट्रे कैटल फ्री करने के लिए मुहिम चलाता हो लेकिन इसकी स्थिति धरातल पर पूरी तरह अलग है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभी भी बेसहारा पशु घूम रहे हैं। ये पशु जहां कई बार हादसों का कारण बनते हैं, वहीं कई बार ये आपस में ही लड़ने लग जाते हैं।
बुधवार दोपहर को दादरी के बधवाना गेट स्कूल के पास दो बेसहारा पशु आपस में ही लड़ाई करने लगे। इस दौरान वहां अफरा-तफरी स्थिति की रही। लड़ते-लड़ते एक सांड वहां बने सीवर के मैनहोल में जा गिरा। वहां आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों को सांड़ों को छुड़वाया।