[ad_1]

अनाज मंडी में टोकन कटवाने वाले किसानों की खरीद एजेंसी हैफेड ने एक सप्ताह बाद भी सरसों नहीं खरीदी है। किसानों का कहना है कि फसल बिकने के बाद ही भुगतान होगा और फिर जाकर वो अपने लंबित काम करवा सकेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से हैफेड अधिकारियों को पहले से गेटपास कटवा चुके किसानों की फसल तत्काल खरीदने के निर्देश देने की अपील की है।
[ad_2]
चरखी दादरी में टोकन कटवाने के बाद भी किसानों की नहीं बिक पाई सरसों