in

चरखी-दादरी में जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सौरव, जतिन, मिराज और रूपरेश बने विजेता Latest Haryana News

चरखी-दादरी में जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सौरव, जतिन, मिराज और रूपरेश बने विजेता  Latest Haryana News

[ad_1]


मेजबान चौक निकट स्थित रुपाणा बॉक्सिंग क्लब परिसर में लड़कों व लड़कियों की जिला स्तरीय सब जूनियर बॉक्सिंग स्पर्धा आयोजित की गई। बाॅक्सिंग एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित स्पर्धा में 50 से अधिक मुक्केबाजों ने सहभागिता निभाई।

बाॅक्सिंग एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजकुमार सांगवान ने बताया कि 33 से 35 किलोग्राम भार वर्ग में सौरव ने बाजी मारी। वहीं, 58 से 61 किलोग्राम वर्ग में जतिन विजेता बना। इसके अलावा 40 से 43 किलोग्राम वर्ग में मिराज चहल व रूपेश विजेता बने। 37 से 40 किलोग्राम वर्ग में दीपांशु, मनजीत व दुष्यंत अव्वल रहे। 35 से 37 किलोग्राम वर्ग में गौरव ने बाजी मारी। 30 से 33 किलोग्राम वर्ग में कार्तिक विजेता बना।

46 से 49 किलोग्राम वर्ग में सोनक ने बाजी मारी। 70 प्लस किलोग्राम वर्ग में मयंक विजेता बना। लड़कियों के वर्ग में मुस्कान, दिव्या मलिक, वंशिक, पलक, साक्षी, प्रियंका, रिया, तनवी ने अपने मुकाबले जीते। इन सभी का आगामी दिनों में होने वाली राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हो गया है।

[ad_2]
चरखी-दादरी में जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सौरव, जतिन, मिराज और रूपरेश बने विजेता

Jind News: फिजिकल काउंसलिंग के जरिए हुआ दाखिला  haryanacircle.com

Jind News: फिजिकल काउंसलिंग के जरिए हुआ दाखिला haryanacircle.com

Jind News: सिटी न्यूज जींद  haryanacircle.com

Jind News: सिटी न्यूज जींद haryanacircle.com