in

चरखी-दादरी में जलभराव की समस्या से त्रस्त लोगों ने एनएच-334 बी पर लगाया जाम Latest Haryana News

चरखी-दादरी में जलभराव की समस्या से त्रस्त लोगों ने एनएच-334 बी पर लगाया जाम  Latest Haryana News

[ad_1]


जलभराव की समस्या से त्रस्त दयानंद कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को एनएच-334 बी पर जाम लगा दिया। लोगों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं, जाम की सूचना मिलने पर पुलिस टीम और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

बता दें कि आक्रोशित महिलाएं सबसे पहले आकर रोड पर बैठीं। इसके बाद वार्ड के पुरुषों ने अवरोधक डालकर सड़क जाम कर दी। जाम के कारण वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। वहीं, सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी सन्नी कुमार टीम समेत मौके पर पहुंचे और लोगों से जाम लगाने का कारण पूछा। इस पर लोगों ने उनके समक्ष जलभराव की समस्या रखी और विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की।

बाद में पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियोकं को मौके पर बुलाया। उनके समक्ष लोगों ने अपनी परेशानियां रखीं और जल्द से जल्द पानी निकासी कराने की मांग की। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मोटरें लगाकर जल्द ही पानी की निकासी करवा दी जाएगी। इस आश्वासन पर संतुष्ट होकर लोगों ने जाम खोल दिया।

300 मोटरें लगाकर जिले से हो रही पानी निकासी
बता दें कि पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण दादरी शहर समेत 20 से अधिक गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है। वहीं, प्रशासन की ओर से पानी निकासी के लिए करीब 300 मोटरें व पंप सेट लगाए गए हैं, जिन्हें चलाकर पानी निकाला जा रहा है। शहर के कई वार्डाें की कच्ची गलियों में भी हालात ऐसे बने हैं।

[ad_2]
चरखी-दादरी में जलभराव की समस्या से त्रस्त लोगों ने एनएच-334 बी पर लगाया जाम

Kurukshetra : एसवाईएल नहर का पानी बीबीपुर लेक में छोड़ने पर विवाद, ग्रामीणों ने रात को नहर पर लगाया पहरा Latest Haryana News

Kurukshetra : एसवाईएल नहर का पानी बीबीपुर लेक में छोड़ने पर विवाद, ग्रामीणों ने रात को नहर पर लगाया पहरा Latest Haryana News

ISBT-43 में काउंटर पर नहीं लगने दी हिमाचल की बस, जमकर बवाल Chandigarh News Updates

ISBT-43 में काउंटर पर नहीं लगने दी हिमाचल की बस, जमकर बवाल Chandigarh News Updates