{“_id”:”67bafbd50e9ab5e55f067825″,”slug”:”fear-of-thieves-in-charkhi-dadri-2025-02-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी में चोरों का खौफ: लोगों ने खुद संभाला चौकीदारी का जिम्मा, पार्षद भी रात में दे रहे पहरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रात में पहरा देते स्थानीय लोग। – फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी के गांधी नगर में चोरों का आतंक बना हुआ है और कॉलोनी में एक माह के दौरान 5 घरों में चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया है। कॉलोनीवासियों ने घरों की रेकी कर रहे 3 चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है और क्षेत्र में अपने स्तर पर पांच चौकीदार नियुक्त किए हैं।
Trending Videos
बता दें कि वार्ड 2 स्थित गांधी नगर के 1500 से अधिक घरों की कॉलोनी में एक माह के दौरान चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। कॉलोनी में लगातार चोरी की वारदात बढ़ने के बाद पार्षद प्रतिनिधी नरेंद्र दहिया के नेतृत्व में कमेटी का गठित की गई। नागरिकों ने बताया कि कॉलोनी के पांच घरों में विभिन्न अंतराल पर चोरी के प्रयास किए गए हैं। इनमें एक घर से चोर लाखों के सोने के जेवरात चुराने में भी कामयाब हुए हैं। लगातार बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पार्षद प्रतिनिधी करीब एक माह से चौकीदारों के साथ मिलकर रात्रि पहरा दे रहे हैं। चौकीदारों की नियुक्ति के बाद वार्ड में चोरी करने आए तीन लोगों को नागरिकों ने रंगे हाथों पकड़ पुलिस के हवाले किया है।
इन घरों को बनाया निशाना
वार्ड पार्षद प्रतिनिधी नरेंद्र दहिया ने बताया कि एक माह की अवधी में अमर गोयल अस्पताल, प्रताप शर्मा, सरोज गुप्ता, दयानंद मिस्त्री सहित एक अन्य घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। दयानंद मिस्त्री के घर से चोर हाथ साफ करने में सफल हुए हैं।
चोरी के बाद हुआ ठीकरी पहरा
गांधी नगर में पांच चोरी की घटनाएं होने के बाद बनाई कमेटी में प्रस्ताव पास कर पांच चौकीदार नियुक्त किए गए। अब वार्डवासी व पार्षद प्रतिनिधी भी रात भर पहरा दे रहे हैं। हाल ही में 3 फरवरी को घर में ताक रहे संदिग्ध को पुलिस के हवाले किया गया। वहीं, 6 फरवरी को भी घरों की रेकी कर रहे युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। तीसरी घटना 21 फरवरी को महिला के साथ घरों में ताक रहे जोड़े को पीसीआर बुला कर थाने भेजा गया।
घरों से चंदा इकट्ठा कर चौकीदारों को देते हैं पगार
वार्ड प्रतिनिधी ने बताया कि शिकायत के बाद दो दिनों तक पुलिस राइडर कॉलोनी में घूमती नजर आई, लेकिन इसके बाद पुलिस की सहायता नहीं मिली। चौकीदारों को प्रति माह पगार देने के लिए बनाई गई कमेटी के सदस्य घर से चंदा एकत्र करते है।
क्या कहती हैं पुलिस
सीटी थाना कार्यवाहक एसएचओ बलबीर सिंह का कहना है कि हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है और कल मैने स्वयं गश्त की थी। फिर भी गश्त बढ़ाने की मांग है तो और टीम गश्त के लिए लगा दी जाएगी।
[ad_2]
चरखी दादरी में चोरों का खौफ: लोगों ने खुद संभाला चौकीदारी का जिम्मा, पार्षद भी रात में दे रहे पहरा