{“_id”:”677bbe4555fb52c4c2014ac1″,”slug”:”youths-attacked-on-family-mother-and-son-injured-in-charkhi-dadri-2025-01-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी में घर में घुसे बदमाश: परिवार पर किया हमला, बेटी ने कमरे में बंद कर खुद को बचाया, मां-बेटा घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना की जानकारी देते पीड़ित महिला। – फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी के वार्ड 17 में रहने वाले एक परिवार पर रविवार रात घर में घुसकर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमला चार साल पुरानी कहासुनी को लेकर किया गया, जिसमें हमले में मां-बेटा घायल हो गए। वहीं, एक हमलावर को मौके पर दबोचकर पुलिस के हवाले किया गया। हमलावर पक्ष से भी एक शख्स घायल बताया जा रहा है। अब परिवार ने पुलिस से सुरक्षा और आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए शहर पुलिस थाने में शिकायत दी है।
Trending Videos
शिकायतकर्ता मनोज ने बताया कि वर्ष 2020 में उसका बेटा योगेश व पड़ोस का एक लड़का साथ में पढ़ते थे और दोनों में दोस्ती थी। एक दिन उसने योगेश को पत्थर मार दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और मामला शांत हो गया। तब से आरोपी उनसे रंजिश रखे हुए हैं और झगड़े के लिए उकसाते हैं।
हथियारों से लैस थे हमलावर
रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे पांच युवक तलवार, चाकू व पिस्टल लेकर दीवार फांदकर उनके घर आए। इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी की केबल काटी और दबे पांव अंदर पहुंचे। हथियार के बल पर उसकी पत्नी बबीता, बेटी व बेटे योगेश को घुटनों के बल बैठा लिया। बाद में उन्होंने योगेश पर हमला बोल दिया। इस दौरान बबीता ने बचाव किया तो चाकू मारकर उसे घायल कर दिया और योगेश के सिर में पिस्टल की बट मारी। इससे दोनों घायल हो गए।
बेटी ने खुद को कमरे में किया बंद
इस दौरान मनोज व उनकी बेटी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में बेटी ने डायल 112 पर फोन किया और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले हमलावर पक्ष अपने हथियार व सीसीटीवी की डीवीआर लेकर दीवार कूदकर भाग गए। हालांकि एक को वहीं दबोच लिया गया।
योजना बनाकर किया गया हमला
मनोज ने बताया कि आरोपियों ने योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिया है। पहले उन्होंने देखा सीसीटीवी घर में घुसने की लोकेशन जांची। बाद में उन्होंने सीसीटीवी केबल काटकर अंदर प्रवेश किया और हमला कर घायल कर दिए। उन्होंने बताया कि आरोपी अब तक करीब छह बार हमला कर चुके हैं और घर छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। वे कई बार पुलिस में भी दरखास्त दे चुके हैं और समझौता कराकर मामला निपटा दिया जाता है।
[ad_2]
चरखी दादरी में घर में घुसे बदमाश: परिवार पर किया हमला, बेटी ने कमरे में बंद कर खुद को बचाया, मां-बेटा घायल