{“_id”:”68fc87e71c88c9aec4020099″,”slug”:”video-food-safety-department-raided-sweet-shop-in-charkhi-dadri-and-destroyed-150-kg-of-syrup-2025-10-25″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी-दादरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान भंडार पर की रेड, 150 किलो चासनी को कराया नष्ट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिवाली पर दुकानों में बची मिठाईयां ग्राहकों तक न पहुंचे, इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग दादरी जिला में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दादरी के ढाणी फाटक क्षेत्र में स्थित गोयल स्वीट्स नामक दुकान पर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम को दिवाली की बची हुई करीब 150 किलो चासनी मिली, जो खराब हालत में थी। टीम द्वारा उस चासनी को मौके पर ही नष्ट करवाया। साथ ही दुकान से पनीर व खोवा का एक-एक सैंपल भी लिया। इस सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने दुकान संचालक को एफएसएसएआई से वैध लाईसेंस न मिलने पर नोटिस भी जारी किया।
दादरी के ढाणी फाटक क्षेत्र स्थित गोयल स्वीट्स नामक दुकान से पनीर व खोवा का एक-एक सैंपल लिया गया है। साथ ही दुकान पर खराब अवस्था में मिली करीब 150 किलो चासनी को नष्ट करवाया गया। इस चासनी को दोबारा इस्तेमाल में लाने की शंका थी। साथ ही वैध लाईसेंस न मिलने पर दुकानदार को नोटिस भी दिया गया है। खाद्य पदार्थों की दुकानों में लाईसेंस न होने पर 10 लाख रुपये तक जुर्माना का प्रावधान है। -डॉ. पुनीत शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, दादरी।
[ad_2]
चरखी-दादरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिष्ठान भंडार पर की रेड, 150 किलो चासनी को कराया नष्ट