in

चरखी दादरी में आयोग निर्देश पर हटाई राजनीतिक प्रचार सामग्री: डीसी बोले-72 घंटों में उतारें सभी पोस्टर बैनर, आयोग को भेजेंगे रिपोर्ट – Charkhi dadri News Latest Haryana News

[ad_1]

चरखी दादरी में प्रचार सामग्री हटवाने को लेकर विचार विमर्श करते अधिकारी।

चरखी दादरी जिला प्रशासन की ओर से आदर्श आचार संहिता की पालना में तेजी से राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है। आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव घोषणा के 24 घंटे में सरकारी भवनों से ऐसी प्रचार सामग्री उतरना जरूरी होता है।

.

48 घंटे में काम किया जाएगा पूरा

आयोग द्वारा 16 अगस्त को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके बाद आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्धारित समय सीमा में विभिन्न प्रकार की संपत्तियां एवं भवनों से राजनीति से संबंधित प्रचार सामग्री का उतारना जरूरी है। जिला में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल नरवाल के निर्देश पर एसडीएम सुरेश कुमार व नवीन कुमार की अगुवाई में सरकारी भवनों से 24 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को उतारने का अभियान चलाया गया और निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति एवं भवनों से चुनाव घोषणा से 48 घंटे के अंदर प्रचार सामग्री को उतारना सुनिश्चित किया जा रहा है।

राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाते हुए कर्मचारी।

राजनीतिक प्रचार सामग्री हटाते हुए कर्मचारी।

डीसी ने जनता से की अपील

ऐसे ही निजी संपत्ति से भी राजनीति से संबंधित प्रचार सामग्री को 72 घंटे के अंदर उतारना सुनिश्चित किया जाएगा। प्रचार सामग्री उतरने को लेकर 24, 48 और 72 घंटे की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल नरवाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी निजी संपत्ति से राजनीति संबंधित प्रचार सामग्री को हटाकर निष्पक्ष चुनाव करवाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रशासन का सहयोग करें।

[ad_2]

Source link

बाबा अनिरुद्ध आचार्य ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर: ईशा कोप्पिकर ने शो में जाने की खबरों को बताया फेक, अनुमानित कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए Latest Entertainment News

पोर्न एडिक्ट था महिला डॉक्टर के रेप का आरोपी Health Updates