[ad_1]
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को अटेला स्थित एक्स-रे लैब पर दबिश दी। इस दौरान लैब संचालक टीम के समक्ष कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लैब का अवैध रूप से संचालन करने पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुलिस शिकायत दी गई और संचालक को पुलिस टीम के हवाले कर दिया।
टीम में शामिल एक सदस्य ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि अटेला में सांगवान एक्स-रे लैब है। लैब संचालन के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग से अनुमति नहीं ली गई है और संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। इस आधार पर सोमवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता दादरी पहुंचा और यहां से जिला स्वास्थ्य व गुप्तचर विभाग की टीम को साथ लेकर अटेला स्थित लैब पर दबिश दी गई।
संयुक्त टीम को लैब पर संचालक हाजिर मिला। वहीं, स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की ओर से जब लैब संचालक से लाइसेंस व अन्य दस्तावेज मांगे गए तो वो पेश नहीं कर पाया। इसके बाद टीम ने लैब में रखे सामान की जांच की। वहीं, पुलिस टीम को मौके पर बुलाया गया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालक के खिलाफ शिकायत दी गई।
[ad_2]
चरखी दादरी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने एक्स-रे लैब पर मारा छापा, संचालक पेश नहीं कर पाया दस्तावेज

