[ad_1]


शहर के एमसीएच यानी मातृ-शिशु अस्पताल में मलेरिया व डेंगू से निपटने के लिए टीम ने बुधवार को बैठक की। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी ने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा घरों की जांच करने के आदेश दिए और बुखार से पीड़ित संदिग्ध लोगों के खून की जांच करने के साथ बचाव के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिला स्वास्थ्य विभाग जून माह को मलेरिया रोधक माह के रूप में मना रहा है। विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मलेरिया और डेंगू को रोकने के लिए शहर व गांवों में पहुंच जागरूकता अभियान चला रहें हैं। जिले में मलेरिया बुखार को रोकने के लिए अनेक टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस माह घरों व आस पास जलभराव में दवा का छिड़काव व जागरूक करने के लिए 40 कर्मचारी नियुक्त किए है। बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुमन तंवर ने टीम के कर्मचारियों को मलेरिया व डेंगू से निपटने के बारे में विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता से बात की गई। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी घरों में रखे कंटेनर के पानी, पानी की टंकियों में लारवा की गंभीरता से जांच करें।
[ad_2]
चरखी दादरी: मलेरिया व डेंगू को रोकने के लिए जागरूक होना जरूरी- डॉ. सुमन