{“_id”:”6947ec64fcec2fb95b00c0ac”,”slug”:”video-young-couple-cremated-after-suicide-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”चरखी दादरी: बेरला में फांसी लगाने वाले युवा दंपती का 34 घंटे बाद गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी जिले के गांव बेरला में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवा दंपती के शवों का रविवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं घटना का पता चलने के करीब 34 घंटे बाद दोनों शवों का दोपहर करीब तीन बजे गांव के रामबाग में एक ही चिता पर बेहद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट व परिजनों के बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बता दें कि गांव बेरला निवासी करीब 32 वर्षीय विष्णु व उसकी पत्नी करीब 30 वर्षीय संगीता ने शुक्रवार देर रात घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में खिड़की पर अलग-अलग फंदों से फांसी लगाकर एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर आत्महत्या कर ली थी। शनिवार अलसुबह करीब पांच बजे घटना का पता चला था। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना की जानकारी पाकर डायल 112, बाढड़ा थाना पुलिस व सीन ऑफ क्राइम टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की थी। जिसके बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाए गए थे। शनिवार को शिकायत देर से मिलने के कारण दोनों शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। जिस पर पुलिस ने रविवार को शवों का पोस्टमार्टम करवाया।
बाढड़ा थाना पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल और जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सतबीर सिंह ने बताया कि मौके से मिले सुसाइड नोट और मृतक के बड़े भाई सोमबीर के बयान के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिकायत देरी से मिलने के कारण रविवार को शवों का पोस्टमार्टम हो सका है।
[ad_2]
चरखी दादरी: बेरला में फांसी लगाने वाले युवा दंपती का 34 घंटे बाद गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार